13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS, 1st Day: 150 रन पर भारतीय शेर ढेर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर

IND vs AUS, 1st Day: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारतीय टीम ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए.

IND vs AUS, 1st Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही. कप्तान बुमराह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम टी सेशन से पहले ही पदार्पण कर रहे नीतीश रेड्डी की सर्वाधिक 41 रन की पारी की बदौलत 150 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल सके. विराट भी 5 रन बनाकर चलते बने. ऊपरी क्रम में केएल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाकर संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन वे भी विवादास्पद रूप से कैच आउट हो गए. उनको आउट देने पर कई खिलाड़ियों ने भी आश्चर्य जताया.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने नई गेंद से पेस और बाउंस का ताबड़तोड़ हमला किया. हवा में लहराती गेंदें और समय समय पर पड़ने वाले बाउंसर्स झेलकर किसी तरह भारतीय पारी चली. पहले स्टार्क ने उसके बाद जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को थमने का मौका नहीं दिया. भारत ने एक समय पर 73 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी ज्यादा देर तक नहीं चल सके. 121 रन के स्कोर पर ऋषभ 37 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने अंत तक मोर्चा संभाला. वे दसवें विकेट के रूप में आउट हुए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी बैटिंग के दौरान हेजलवुड की गेंद पर आउट होने से पहले एक जोरदार छक्का मारा.

भारतीय टीम के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने विराट समेत चार बल्लेबाजों के विकेट लिए. विराट उनकी बाहर जाती गेंद पर कट लगाने के चक्कर में उस्मान ख्वाजा को स्लिप में कैच थमा बैठे. पैट कमिंस, मिच मार्श और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें