India vs Australia Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जाना है. भारत ने पहले दो वनडे मुकाबले के लिए अपने स्टार विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया है. पहले दो वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे. रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने चोटिल अक्षर पटेल की जगह ली है. वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा हैं. इस बड़े मुकाबले को लेकर लोगों के भीतर इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर वो मैच कहां-कहां फ्री में देख सकेंगे. तो हम आपको बता दें कि मैच देखने के लिए अब आपको घर में बैठे रहने की जरूरत नहीं है. टीवी चैनल के अलावा भी कई ऐसे जगह है जहां मैच का सीधा प्रसारण होगा. साथ ही मोबाईल और लैपटॉप पर आप यह मैच बिल्कुल मुफ़्त देख सकेंगे.
यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
-
साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क की ओर से किया जा रहा है.
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मुकाबले को जियो सिनेमा के एप और वेबसाइट पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
-
वहीं यूके में टीएनटी स्पोर्ट्स 1 पर पहला वनडे मैच देख सकेंगे.
-
फ्री लाइव स्ट्रीमिंग को आप मोबाइल लैपटॉप, टीवी या अन्य किसी डिवाइस पर देख पाएंगे.
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
Also Read: World Cup से पहले पाकिस्तान की टीम पूरी तरह कन्फ्यूज है, इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कही यह बात
पिच रिपोर्ट
पीसीए स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विकेटों ने तेज गेंदबाजों को शुरुआती सहायता भी प्रदान की है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, मुकाबले में स्पिनरों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस स्थान पर आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 359 रन के विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे 22 सितम्बर (शुक्रवार) मोहाली
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे 24 सितंबर (रविवार) इंदौर
-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे 27 सितम्बर (बुधवार) राजकोट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड
कुल वनडे मैच – 146
भारत जीता – 54
ऑस्ट्रेलिया जीता – 82
रिजल्ट नहीं आया – 10
होम ग्राउंड्स में भारत जीता – 30
होम ग्राउंड्स में ऑस्ट्रेलिया जीता – 38
घर से बाहर भारत जीता – 14
घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया जीता – 32
न्यूट्रल वेन्यू पर भारत जीता – 10
न्यूट्रल वेन्यू पर ऑस्ट्रेलिया जीता – 12
दोनों टीमों ने अब तक कुल 146 मैच खेल हैं.
भारत जीता – 54
ऑस्ट्रेलिया जीता 82
कुछ रोचक तथ्य
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सबसे बड़ा स्कोर – सिडनी – ऑस्ट्रेलिया 389/4 – ऑस्ट्रेलिया 51 रन से जीता.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – सबसे बड़ा स्कोर – बेंगलुरु – भारत 383/4 – भारत 57 रन से जीता.
वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे छोटा स्कोर
भारत – 63 रन – सिडनी – 8 Jan 1981 – ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता.
ऑस्ट्रेलिया – 129 रन – The Ford County Ground – भारत 118 रन से जीता.
अश्विन के प्रदर्शन पर होगी नजरें
रविचंद्रन अश्विन ने 113 मैच में 151 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं लेकिन पिछले छह साल में 50 ओवर के सिर्फ दो मैच खेले हैं. अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गये हैं. अगर वर्ल्ड कप तक अक्षर फिट नहीं होते हैं अश्विन वर्ल्ड कप टीम में भी जगह बना सकते हैं. जो संभवत: उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. अश्विन अपने वर्षों के अनुभव के साथ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के आदर्श दावेदार भी होंगे.