IND vs AUS Test Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छा खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) के पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन स्कैन एक्स रे और डॉक्टरों के सलाह के बाद वह मैदान पर फील्डिंग के लिए लौट आये हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हैं, ऐसे में मैच के दौरान रेनशॉ का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मैट रेनशॉ को पहले टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लगी, जिसके तुंरत बाद रेनशॉ को नागपुर स्टेडियम से अस्पताल ले जाना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय रेनशॉ को वॉर्म-अप के समय अचानक घुटने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिये हॉस्पिटल भेजा गया है. उनकी जगह एश्टोन एगर को मैदान में उतारा गया. बता दें कि रेनशॉ के नहीं खेलने पर कंगारू टीम की दिक्कतें और बढ जायेंगी क्योंकि मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के कारण टीम से बाहर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में ट्रेविस हेड पर रेनशॉ को तरजीह दिये जाने से सवाल उठ रहे थे. वह पहली पारी में पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Also Read: IND vs AUS Test: बिना टर्न वाली पिच पर भी रवींद्र जडेजा ने चटकाये 5 विकेट, बल्लेबाजों को ऐसे दिया चकमा
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (वीकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड