23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Playing XI: ऋषभ पंत की जगह कौन? पहले टेस्ट में जानिए कैसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI

Ind vs Aus Nagpur Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. 9 फरवरी से शुरू हो रहे इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. यहां जानिए पहले टेस्ट में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI.

Ind vs Aus Nagpur Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी (गुरुवार) से नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. कप्तान रोहित पहले टेस्ट में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ नये खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पहले टेस्ट में कैसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि शुभमन गिल भी एक बेहतर विकल्प हैं. वहीं नंबर 3 पर चेतेश्वर भारत की ताकत हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड भी है. जबकी चौथे नंबर पर भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली उतरेंगे. विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फॉर्म में लौट आए हैं. बता दें कि टेस्ट में कोहली ने 2019 से शतक नहीं लगाया है. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

पंत की जगह केएस भरत को मिल सकता है मौका

वहीं ऋषभ पंत के बाहर से टीम इंडिया विकेटकीपर को लेकर असमंजस में है. भारत के पास ईशान किशन और केएस भारत के रूप में दो विकल्प हैं. हालांकि, ईशान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है. ऐसे में इस मैच के लिए केएस भरत को मौका मिल सकता है. भरत लगातार घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 135 पारियों में 4707 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं.

Also Read: IND vs AUS: सीरीज जीतने के लिए इनको करना होगा ओपनिंग, हरभजन सिंह ने बताया बल्लेबाजों का नाम
तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल पहले मैच के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रहा है. लिहाजा इनकी जगह लगभग तय है. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हैं. बुमराह आखिरी दो टेस्ट में खेलते दिखेंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें