IND vs AUS, 1st Test, Day 1: भारत को मिली केवल 1 सफलता, मिशेल स्टार्क के नाम रहा पहला दिन

IND vs AUS, 1st Test: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार के 6 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 180 के स्कोर पर रोक दिया. जबकि भारत को पहले दिन केवल एक सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिख रही है.

By AmleshNandan Sinha | December 6, 2024 8:43 PM

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. भारत ने इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन दो सत्रों के अंदर ही अपने सभी विकेट गंवा दिए. भारत केवल 180 के स्कोर पर सिमट गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं और भारत से 94 रन पीछे है. भारत को एक सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 69 रन पर केवल एक विकेट गंवाया था, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी. नीतीश रेड्डी (54 गेंदों पर 42 रन) ने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया.

IND vs AUS: पारी की पहली गेंद पर आउट हुए जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक एक विकेट पर 86 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया. मार्नस लाबुशेन (67 गेंदों पर 20 रन) और नाथन मैकस्वीनी (97 गेंदों पर 38 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत को दूसरे दिन फटाफट विकेट चटकाने होंगे, तभी मैच में वापसी हो पाएगी. भारत को पारी की पहली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने पहला झटका दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा गया. चाय ब्रेक तक मेहमान टीम का स्कोर 4 विकेट पर 82 रन कर था.

India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमटा भारत, मिशेल स्टार्क ने चटकाए 6 विकेट

India vs Australia: पहली ही गेंद पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, स्टार्क ने लिया बदला

IND vs AUS: चाय के बाद धड़ाधड़ गिरे भारत के 6 विकेट

चाय के बाद भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए और भोजनावकाश तक पूरी टीम सिमट गई. स्टार्क ने अपनी ट्रेडमार्क इनस्विंगर से अश्विन और हर्षित राणा को आउट किया. छह साल बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा (23 गेंद पर 3 रन) को बोलैंड ने कैच आउट कराया. ऋषभ पंत (35 गेंदों पर 21 रन) को कमिंस की तेज बाउंसर का जवाब नहीं मिला और वह आउट हो गए. पर्थ में डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी ने अपने खेल से यहां भी प्रभावित किया. रेड्डी ने 42 रनों की पारी खेली, जो बेजोड़ थी.

IND vs AUS: राहुल और विराट को भी स्टार्क ने बनाया अपना शिकार

स्टार्क ने जायसवाल के बाद ओपनर केएल राहुल (64 गेंदों पर 37 रन) और विराट कोहली (8 गेंदों पर 7 रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रुख मोड़ दिया. इससे पहले राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रन की साझेदारी हो चुकी थी. गिल ने 31 रन बनाए. भारत के लिए स्थिति तब और खराब हो गई जब बोलैंड ने गिल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. भारत ने अपने आखिरी तीन विकेट 12 रन पर गंवा दिए. मैच में राहुल को दो जीवनदान भी मिला.

Next Article

Exit mobile version