IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच आज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. भारतीय कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लकी चार्म रहे टॉस को जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी के सितारे अब भी गर्दिश में ही नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के शीर्ष 6 खिलाड़ी 75 से कम के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं. घास भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
टीम की ओपनिंग करने के लिए अनुभवी केएल राहुल और युवा यशस्वी उतरे. लेकिन यशस्वी मिचेल स्टार्क के दूसरे ही ओवर में ही स्लिप में कैच थमा बैठे. शुभमन गिल की जगह मौका पाए देवदत्त पडिक्कल ने थम कर बल्लेबाजी करनी चाही, लेकिन 23 गेंद में वे भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना स्कोर किए चलते बने. पर्थ की इस पिच पर स्टार विराट कोहली बैटिंग करने आए तो लगा कि टीम यहां से संभल जाएगी, लेकिन लगता है विराट अभी अपने खराब फॉर्म से अब तक नहीं उबर पाए हैं. विराट भी मात्र 5 रन बनाकर हेडलवुड की गेंद पर कट करने के प्रयास में उस्मान ख्वाजा को स्लिप में कैच थमा बैठे.
एक छोर को थामे केएल राहुल जरूर टिकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन टीम के 47 रन के कुल स्कोर पर वे भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू स्टार ध्रुव जुरेल ने 20 गेंद पर 11 रन बनाकर ऋषभ का साथ देने की कोशिश की लेकिन वे भी अपना पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. अनुभवी रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन की जगह मौका पाए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर मिचेल मार्श का शिकार बने. फिलहाल ऋषभ और इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं. ऋषभ 36 तो नीतीश 26 रन बनाकर सातवें विकेट की साझेदारी कर रहे हैं. भारतीय टीम 43 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बना चुकी है.