Loading election data...

IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 450 विकेट, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

India vs Australia Test R Ashwin 450 wickets: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में पहला विकेट लेते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए हैं.

By Sanjeet Kumar | February 9, 2023 2:31 PM
an image

IND vs AUS 1st Test R Ashwin records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. वहीं, इस मैच में अश्विन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इसके अलावा वह ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच में पहला विकेट लेते ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए हैं. इसके अलावा 450 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज भी बने. अश्विन ने 89 मैचों की 167 पारियों में 450 पूरे किए हैं. वहीं अश्विन अब शेन वार्न (3154 रन, 708 विकेट) और स्टुअर्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन बनाने और 450 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

मुरलीधरन के साथ खास क्लब में हुए शामिल

टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेते के साथ ही अश्विन श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं. अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल, मुरलीधरन ने टेस्ट में 450वां विकेट अपने करियर के 80वें मैच में पूरा किया था. वहीं अश्विन ने यह कारनामा अपने 89वें मैच में पूरा किया है. इस मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

Exit mobile version