IND vs AUS 1st Test Shreya Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गये हैं. श्रेयस कमर की चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. सूर्यकुमार यादव को इस मैच के जरिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (BorderGavaskarTrophy) का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.
पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की संभावना जताई जा रही है. श्रेयस इस समय बेंगुलरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर के पीठ के निचले हिस्से में अभी भी दर्द है. ऐसे में उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘न्यूजीलैंड की टीम जब 2021 के अंत में भारत आई थी तो मध्यक्रम में शुभमन गिल के नाम पर विचार किया गया था क्योंकि केएल राहुल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करना था. इसके बाद राहुल चोटिल हो गए और गिल ने पारी का आगाज किया. इसके बाद वह चोबारा चोटिल हो गया. लाल गेंद के क्रिकेट में मध्यक्रम के लिए उसके नाम पर विचार हुआ था.’ बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और राहुल टीम में सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. पांचवां क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उम्मीद की जाती है कि इस क्रम पर उतरने वाला बल्लेबाज दूसरी नई गेंद का सामना करेगा.
Also Read: IND vs NZ 3rd T20 Playing XI: निर्णायक मुकाबले में आज होगी भारत-न्यूजीलैंड भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI
-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
-
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
-
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
-
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद