IND vs AUS 1st Test Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 177 रन पर आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए. वहीं पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फील्डिंग के चलते सवालों के घेरे में आ गए. कोहली ने मैच में स्लिप में फील्डिंग करते हुए कई कैच छोड़े. इसके साथ ही कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया.
गौरतलब है कि नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने खराब फील्डिंग से सभी को निराश किया. कोहली ने मैच के 16वें ओवर में स्टीव स्मिथ का कैच ड्रॉप कर दिया. हालांकि स्मिथ 37 रन बनाकर ही आउट हुए, लेकिन कैच छोड़ने की वजह से कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, कोहली का यह इंटरनेशनल करियर का 100वां कैच था जो उन्होंने छोड़ा. इससे पहले भी कोहली कई बार कैच छोड़ चुके हैं.
Currently:
Virat Kohli is The Worst and The Most Overrated Fielder of Team India https://t.co/5ZMfrk2hMv
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) February 9, 2023
Virat Kohli agar fielding nahi ho pata to chhor do match khelna. Koi smith ka catch kaise drop kar sakta hai yaar? Bangladesh me bhi isne 4 catch drop kiye the. Hadd hai iska bhi dramebaazi. https://t.co/iHaQ5bkuBu
— Rishabh Pant Stan (@Siddharth_ICT) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पहले दिन के खेल में स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ने के बाद जमकर ट्रोल किया. लाइव कमेंट्री के मार्क वॉ ने कोहली को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ऐसा लग नहीं रहा था कि विराट कोहली को उम्मीद थी कि कैच उनके पास आएगा. ऐसा लग रहा था कि वह गेम में हैं ही नहीं. उन्हें हर गेंद पर ऐसा लगना चाहिए कि गेंद उनके पास आ रही है.’ वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कोहली को कैच ड्रॉप करने पर जमकर ट्रोल कर रहे है.
Also Read: IND vs AUS Test: रविचंद्रन अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच मैदान में हुई नोक-झोंक, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड