IND vs AUS 1st Test, Live Streaming, टीवी पर फ्री में कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर दिन शुक्रवार से शुरू होगा. दोनों ही टीमों की तैयारियां पूरी हो गई हैं. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान होगी.
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. पहला मैच शुक्रवार से शुरू होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 7:50 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल पहले टेस्ट से चूक गए हैं. जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित की जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. गिल की जगह कौन लेगा, इस पर अब तक फैसला नहीं हुआ है. हालांकि बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि टीम लगभग तय है और मैच से पहले पता चल जाएगा कि हम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे.
IND vs AUS: विराट कोहली पर होगा दबाव
भारतीय टीम हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से हारी है. इसका दबाव अब भी टीम पर होगा. हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे इस हार से बाहर निकल चुके हैं और पूरी टीम का ध्यान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर है. रोहित का गिल के टीम में नहीं होने से विराट कोहली पर भी काफी दबाव होगा. टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं, जो मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे. इनमें देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन का नाम बल्लेबाजी के लिए आगे आ सकता है.
Stand-in skipper Jasprit Bumrah has discussed India's playing XI and filling in for Rohit Sharma ahead of the start of the crucial Test series against Australia on Friday 👀#AUSvIND | #WTC25https://t.co/Ty5SxlbMU7
— ICC (@ICC) November 21, 2024
IND vs AUS: भारत से हार का बदला लेंगे, इंडिया को आगाह करते पैट कमिंस दहाड़े
IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने मुश्किलें ही मुश्किलें, कैसे होगा बेड़ा पार?
IND vs AUS: जायसवाल पर होंगी सभी की निगाहें
2018-19 और 2020-21 में भारत ने लगातार दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है. फिर भी इतिहास मायने नहीं रखता, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने साबित कर दिया कि भारत इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है. ऑस्ट्रेलिया भी अपने घर में भारत से बदला लेने की कोशिश करेगा. ऐसे में दबाव कोहली और बुमराह पर होगा. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है. इस युवा खिलाड़ी ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है. जायसवाल पर सभी की निगाहें होंगी और इस खिलाड़ी ने कहा भी है वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्साहित है.
IND vs AUS: यहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा. पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी. भारत को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज को 4-0 से जीतना होगा, जो आसान नहीं होगा.