IND vs AUS Weather: क्या बारिश की वजह से रद्द होगा दूसरा ODI मुकाबला? जानिए मौसम का हाल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 मार्च) वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. वहीं, इस मैच पर बादल का संकट छाया हुआ. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में हराने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (19 मार्च) विशाखापट्टनम में खेला जाना है. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मैच होगा. टीमों में एक रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल सकता है. लेकिन मैच से पहले फैंस के लिए बूरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बारिश की वजह से मैच रद्द भी किया जा सकता है.
विशाखापट्टनम रुक-रुक कर बारिश
दरअसल, विशाखापट्टनम में इस समय बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक बारिश भी हो रही है. आज पूरे दिन यहां बादल छाए रहने के अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, विशाखापट्टनम में मैच के दौरान तापमान 26 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जबकि मैच के दौरान 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. वहीं, रात में भी बारिश की 50% संभावना है. ऐसे में आज के खेल में बारिश खलल डाल सकती है और संभव है कि बारिश के चलते मुकाबला रद्द भी करना पड़े.
టీమిండియా – ఆస్ట్రేలియా మధ్య కాసేపట్లో మ్యాచ్ జరగనున్న విశాఖ స్టేడియంలో తాజా పరిస్థితి ఇదీ. #AndhraPradesh #Visakhapatnam #Vizag #INDvsAUS pic.twitter.com/Sl0qHtAPxl
— Vizag News Man (@VizagNewsman) March 19, 2023
#IndianCricketTeam #IndiaVsAustralia #Cricket #MatchDay #Rainstop #stadium #Vizag #Visakhapatnam #live #ODImatch #IndianCricketTeam #AUSvIND #ODI #series pic.twitter.com/P8B4STGSYO
— Crypto Krish (@CryptoKrish10) March 19, 2023
Finally drizzles made an entry into main parts of #Visakhapatnam city after 2 months of little/no rain. Now itself rains will not heavily but these drizzles will continue for next 2 hours and tomorrow early morning, we can expect good rains to fall over Vizag. Remember that these…
— Andhra Pradesh Weatherman (@APWeatherman96) March 18, 2023
कब और कहां देखें लाइव?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी.
Also Read: IND vs AUS 2nd ODI Playing XI: रोहित शर्मा की वापसी से ईशान किशन होंगे बाहर? जानें संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, एलेक्स केरी , नाथन एलिस