भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पांच मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारत 1-0 से आगे है. भारत आज भी जीत दर्ज कर अपनी बढ़त बरकरार रखना चाहेगा. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेल रही है.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं. उम्मीद है कि बाद में ओस आएगी. विकेट बल्लेबाजी के लिए ठीक रहेगा. पहले मुकाबले के लिए उन्होंने कहा कि हमने उस दिन वास्तव में अच्छा खेला, भारत ने थोड़ा बेहतर खेला. यह बस कुछ चीजों को व्यवस्थित करने के बारे में है. बेहरेनडॉर्फ की जगह एडम जम्पा और एरोन हार्डी की जगह ग्लेन मैक्सवेल टीम में आए हैं. मैच से पहले हमने पिच का मुआयना किया है और क्यूरेटर से बात की है.
Also Read: रोहित शर्मा और विराट कोहली के T20I भविष्य पर टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने रखी राय, जानें क्या कहा
भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कल रात ओस की मात्रा को देखते हुए हम भी लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे. यह हमारे लिए एक नई चुनौती होगी, वहां जाकर स्कोर बनाना और फिर उसका बचाव करना. आखिरी गेम ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया, लड़के शानदार थे. हम उसी लय को बरकरार रखेंगे. कप्तानी एक नई चुनौती और जिम्मेदारी है. मैं इसका आनंद ले रहा हूं. हम उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे.
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा.
पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस के शतक के दम पर 208 रन बनाने में कामयाब रही. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. ईशान किशन ने उनका भरपूर साथ दिया और अर्धशतक जड़ा. रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत टीम: यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे.
ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, एडम जम्पा.