विराट कोहली ने की रहाणे की तारीफ, ट्‌वीट किया-top knock from Jinks

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने आज ट्वीट कर अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane)की जमकर तारीफ की और उनके शानदार टेस्ट शतक के लिए उन्हें बधाई दी. भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच मेलबॉर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने यह ट्‌वीट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 4:53 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket Team) के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने आज ट्वीट कर अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane)की जमकर तारीफ की और उनके शानदार टेस्ट शतक के लिए उन्हें बधाई दी. भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच मेलबॉर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने यह ट्‌वीट किया.

विराट कोहली अभी पैटरनिटी लीव पर है और कुछ ही दिन पहले आस्ट्रेलिया से लौटे हैं. कोहली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी ट्‌वीट किया था और लिखा था-शानदार पहला दिन. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन समाप्ति.

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कोहली ने लिखा-एक और बेहतरीन दिन, शानदार टेस्ट क्रिकेट खेला गया और रहाणे ने शानदार शतक जड़ा. कोहली ने अजिंक्य रहाणे की जमकर प्रशंसा करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाये गये उनके शतक को श्रेष्ठ बताया.

अजिंक्य रहाणे ने आज मेलबर्न ग्राउंड पर अपने कैरियर का 12 वां शतक जड़ा है, जिसकी बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन है. टीम ने अभी आस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त बना ली है.

Also Read: ICC Awards : Team of the Decade के हर फार्मेट में कोहली को मिली जगह, धौनी टी20 और ODI में शामिल

भारतीय टीम के इस शुरुआत को काफी पॉजिटिव माना जा रहा है क्योंकि पहले टेस्ट में 36 रन के स्कोर पर आल आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी नीचे चला गया था, इसलिए मेलबॉर्न टेस्ट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस मैच से भारतीय टीम वापसी कर सकती है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version