Ind vs Aus 2nd Test: 26 दिसंबर से शुरु होगा दूसरा टेस्ट मैच, टीम इंडिया के लिए मेलबर्न में भी आसान नहीं है डगर
Ind vs Aus 2nd Test: एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी, तो उसका लक्ष्य जीत के साथ अपने ऊपर के दबाव को कम करना होगा.
Ind vs Aus 2nd Test: एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी, तो उसका लक्ष्य जीत के साथ अपने ऊपर के दबाव को कम करना होगा. टीम प्रबंधन वापसी के लिए कमर कस रहा है और कुछ बदलावों के साथ मेलबर्न में नयी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरने की रणनीति पर काम कर रहा है, लेकिन पिछले दौरे को छोड़ दें, तो वहां पर भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच भारत ने यहां पर खेले हैं और सिर्फ तीन में जीत मिली है. 2018 में कोहली की कप्तानी में भारत जीता था, लेकिन वर्तमान में कोरोना के बाद वापसी कर रही टीम इंडिया की डगर यहां पर मुश्किल होनेवाली है.
अंतिम-11 में विहारी की जगह ले सकते हैं जडेजा
भारतीय टीम प्रबंधन इस सप्ताहांत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पूर्व रवींद्र जडेजा की चोट पर करीबी नजर रखे हुए है और अगर यह ऑलराउंडर फिट होता है, तो अंतिम एकादश में हनुमा विहारी की जगह ले सकता है. पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान जडेजा के सिर में चोट लगी थी और इसके बाद उनके पैर की मांसपेशियों में भी खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गये थे. भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.
और इस दौरान जडेजा ने नेट पर वापसी की
पता चला है कि यह ऑलराउंडर अच्छी तरह उबर रहा है, लेकिन अभी यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए शत प्रतिशत फिट हो जायेगा, लेकिन जडेजा फिट होते हैं, तो विहारी को टीम से बाहर होना पड़ सकता है.
मैन ऑफ द मैच को मिलेगा ‘जॉनी मुलाग’ पदक, 152 साल पहले विदेश जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के थे कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग पदक से सम्मानित किया जायेगा.जॉनी मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. उनकी अगुआई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मुलाग पदक से सम्मानित किया जायेगा. इसका नाम दिग्गज जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया है, जो 1868 की क्रिकेट टीम के कप्तान थे. यह टीम अंतरराष्ट्रीय दौरा करने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम थी.
72 वर्ष में सिर्फ तीन बार यहां जीत मिली है
भारत को मेलबर्न में पहली जीत 1977 में मिली थी, ऑस्ट्रेलिया को 222 रन से हराया था. फिर 1981 में 59 रन से जीतने में सफल रहा था. पिछली बार 2018 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी,तो 137 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
कुल मैच- 13
जीता- 3
हारा – 8
ड्रॉ- 2
-
465 रन रहा है उच्चतम स्कोर एक पारी में भारतीय टीम का, वहीं 67 रन न्यूनतम स्कोर रहा है, जो 1948 में बनाये थे.
-
एडीलेड जैसा हो चुका है मेलबर्न में भी भारतीय टीम का हाल, 1948 में 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने समेट दिया था.
दूसरी पारी में ऐसी थी भारत की बल्लेबाजी
बल्लेबाज रन गेंद
वीनू मांकड़ 00 02
चंदू सरवटे 10 34
हेमू अधिकारी 17 44
विजय हजारे 10 41
दत्तू फाडकर 0 22
लाला अमरनाथ 8 9
गुल मोहम्मद 4 10
गोगुमल किशेनचंद 0 6
सीए नायडू 0 13
खोखान सेन 10 14
सी रंगचारी 0 0
अतिरिक्त : 8. कुल : 67 रन (24.2 ओवर)
Posted by : Pritish Sahay