विपरीत परिस्थिति में कैसे खेलना है, अजिंक्य रहाणे से सीखा: शुभमन गिल
Ajinkya Rahane : आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (ind vs aus 2nd test match) में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (shubman gill) ने आज कहा कि उन्हें कप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) की शानदार पारी से काफी प्रेरणा मिली है और बहुत कुछ सीखने के लिए भी मिला है. शुभमन ने उक्त बातें मैच की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.
Ajinkya Rahane : आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (ind vs aus 2nd test match) में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (shubman gill) ने आज कहा कि उन्हें कप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) की शानदार पारी से काफी प्रेरणा मिली है और बहुत कुछ सीखने के लिए भी मिला है. शुभमन ने उक्त बातें मैच की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.
शुभमन ने कहा कि रहाणे ने बहुत ही संयम के साथ खेला और उनकी पारी बेहतरीन पारी है. विपरीत परिस्थिति में कैसे खेलना चाहिए यह सीख रहाणे की आज की पारी से सीखी जा सकती है. रहाणे ने कमजोर गेंदों पर शॉट लगाया और अच्छी गेंदों का सम्मान किया और शानदार क्रिकेट खेला.
'It was a magnificent knock to watch from outside' – @RealShubmanGill on @ajinkyarahane88's hard fought century at the MCG.#AUSvIND pic.twitter.com/AsHuubmB60
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
दूसरे टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले शुभमन गिल ने आज 65 गेंद में 45 रन बनाये. गिल ने कहा- यह जरूरी है कि इस बढ़त को भुनाया जाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से आउट किया जाए.
Also Read: ICC Awards : Team of the Decade के टेस्ट फार्मेट में कोहली कप्तान, धौनी को टी20 और ODI की कमान
शुभमन ने कहा- जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन मैंने खुद से कहा कि पिच जैसी भी हो मैं अपना खेल खेलूंगा. शुभमन ने कहा कि नेट सत्र पर उच्च स्तर के भारतीय गेंदबाजों का सामना करने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा.
शुभमन ने रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाने के साथ रहाणे के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में योगदान दिया. उन्होंने कहा, उन्होंने शानदार पारी खेली. उस समय विकेट गिरता तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में वापसी कर लेती.उन दोनों की साझेदारी शानदार रही.
Posted By : Rajneesh Anand