IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया के धांसू प्रदर्शन के बाद रहाणे की तारीफ, ट्रोल हो रहे कोहली
IND vs AUS 2nd Test, Team India, india vs australia 2nd test live score, Ajinkya Rahane, Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टस्टे के पहले दिन टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर पहले आउट कर दिया, फिर जवाब में टीम इंडिया 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिया है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद जहां पूरी टीम की तारीफ हो रही है, वहीं नियमित कप्तान विराट कोहली ट्रोलरों के निशाने पर आ गये.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टस्टे के पहले दिन टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर पहले आउट कर दिया, फिर जवाब में टीम इंडिया 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिया है. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद जहां पूरी टीम की तारीफ हो रही है, वहीं नियमित कप्तान विराट कोहली ट्रोलरों के निशाने पर आ गये.
दरअसल विराट कोहली इस समय टीम के साथ नहीं हैं, वो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पैटरनिटी अवकाश पर हैं और ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आये हैं. कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे की जमकर तारीफ हो रही है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कोहली ट्रोलर के निशाने पर आ गये हैं. ट्रोलर सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर मीम्स बना रहे हैं.
Kohli watching Rahane captaincy : #AUSvIND pic.twitter.com/Yv2CeSEsie
— Naveen (@_naveenish) December 26, 2020
Meanwhile Kohli after watching this incredible performance from #TeamIndia.
😂#AUSvIND #BoxingDayTest pic.twitter.com/9fjMDqfhnF— Keshav (@keshavtweets) December 26, 2020
दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया. भारत ने जवाब में 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिये थे. एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए 28 रन बना लिये हैं. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन का खेल भारतीय गेंदबाजी के नाम रहा, लेकिन कार्यवाहक कप्तान रहाणे को भी इसका पूरा श्रेय दिया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवर में आउट हो गई. बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार और अश्विन ने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज ने 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये. इस शृंखला में जबर्दस्त फॉर्म में दिख रहे अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया का फैसला गलत साबित होता दिखा और भारतीय गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में भी भारतीय टीम काफी चुस्त नजर आयी. कुछ बेहतरीन कैच लपके गए और खिलाड़ियों में जोश की कमी नहीं थी. रहाणे ने पहले ही घंटे में अश्विन को गेंद सौंपकर अच्छा फैसला लिया, जिन्होंने जो बर्न्स (0) को ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया. अपनी रफ्तार और विविधता के साथ अश्विन को विकेट से टर्न और उछाल भी मिला. उन्होंने मैथ्यू वेड को ऊंचा शॉट खेलने पर मजबूर किया और रविंद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका. वहीं स्मिथ लेग गली में पुजारा को कैच देकर लौटे.
Posted By – Arbind kumar mishra