26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: चेपॉक स्टेडियम में कैसा रहा है भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (22 मार्च) चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि विशाखापत्तनम में खेल गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में अब चेपॉक स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक हो गया. ये मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इस मैदान पर टीम इंडिया का कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. टेस्ट हो या वनडे टीम यहां पिछले 36 साल से ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी है.

चेपॉक स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर दो बार आमने-सामने हुई है. अक्टूबर, 1987 में खेले गये पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने महज एक रन से भारत को शिकस्त दी थी. सितंबर, 2017 में जब यह दोनों टीमें टकरायी, तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से पटखनी दी. भारत ने इस मैदान पर 13 में से 7 वनडे जीते हैं और 5 में उन्हें हार मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है और केवल 1 मैच ही गंवाया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली होती है, हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को भी बराबर मदद मिलती है. बुधवार को होनेवाले मुकाबले के लिए यहां तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मुवमेंट अच्छा मिल सकता है.

Also Read: IND vs AUS 3rd ODI Playing XI: क्या टीम से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव? यहां जानें संभावित प्लेइंग 11
कब और कहां देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें