11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: इंदौर टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं Cheteshwar Pujara, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए चेतेश्वर पुजारा ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

IND vs AUS 3rd Test Cheteshwar Pujara: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. वहीं, टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गए हैं. सोशल मीडिया पर पुजारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

पुजारा ने शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में भले ही चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन वह क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेला है. वहीं, पुजारा ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए. वह कई तरह के शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पुजारा ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ‘तीसरे की तैयारी.’

शुरुआती दो टेस्ट में पुजारा का बल्ला शांत

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है, लेकिन इन दोनों मुकाबलों में पुजारा का बल्ला शांत नजर आया है. पुजारा ने नागपुर टेस्ट के पहली पारी में 7 रन बनाए जबकि दिल्ली खेले गये दूसरे टेस्ट 31 रन की पारी खेली. यह पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच था. ऐसे में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पुजारा से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, जानें किसे मिलेगी कमान
सचिन के खास क्लब में हो सकते हैं शामिल

वहीं, पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपने 2000 रन पूरा करने के नजदीक पहुंच चुके हैं. कंगारुओं के खिलाफ पुजारा अभी तक टेस्ट मैचों में कुल 1931 रन बनाए हैं. यदि वह 69 रन और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरा कर लेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे भारतीय होंगे. इससे पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ इस कारनामे को कर चुके हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें