IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मुकाबला शनिवार को सुबह 5:50 बजे शुरू होगा. इसका टॉस सुबह 5:20 बजे होगा. दोनों टीमों को जीत की दरकार है.

By AmleshNandan Sinha | December 14, 2024 5:00 AM

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: शनिवार 14 दिसंबर से गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर रखा है. गाबा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. पहले दो दिन 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि तीसरे से पांचवें दिन तक बारिश की संभावना कम है, लेकिन तेज आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: रोहित की कप्तानी में 10 विकेट से हारा भारत

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद, मेहमान टीम ने पहला मुकाबला 295 रनों से जीतकर सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की थी. उस समय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी. बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे. दूसरे टेस्ट में लगा कि रोहित के आने से भारत, ऑस्ट्रेलिया पर और अधिक दबाव बनाएगा, लेकिन हुआ इसका उलट. भारत 10 विकेट से दूसरा टेस्ट हार गया.

BGT: डेविड वॉर्नर पर भड़के मार्नस लाबुशेन, दे डाला बड़ा चैलेंज

BGT: रोहित, कोहली, जायसवाल और गिल को आउट करने वाला बॉलर गाबा टेस्ट से बाहर

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: WTC फाइनल है दांव पर

भारत लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से यह सीरीज खेल रहा है. दो बार भारत फाइनल में पहुंचकर हार चुका है. पिछली बार तो खुद ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को हराया था. उद्घाटन सत्र में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में हारकर भारत अंक तालिका में पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गया है, इसलिए भी गाबा टेस्ट भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट शनिवार को भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा. मैच के लिए टॉस सुबह 5:20 बजे होगा. भारतीय फैंस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version