IND vs AUS: फिर फ्लॉप हुए Virat Kohli, टेस्ट में ‘विराट’ पारी का इंतजार और बढ़ा
IND vs AUS, Virat Kohli Flop Show: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. वह इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में भी सिर्फ 13 रन बनाकर मैथ्यू कूह्नमैन की गेंद पर आउट हुए. विराट पहली पारी में भी सिर्फ 22 रन बना पाएं थे.
India vs Australia, Virat Kohli Batting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका है. भारत के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए विराट सिर्फ 13 रन बनाकर मैथ्यू कूह्नमैन का शिकार बने. विराट के विकेट ने फैंस का काफी निराश कर दिया. दरअसल, विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में फैंस का कोहली के बल्ले से एक विराट पारी देखने इंतजार औऱ बढ़ गया है.
टेस्ट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं विराट
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी के आंकड़े को देखे तो उन्होंने अबतक खेले 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 111 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से उच्च स्कोर को देखें 44 रन दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान आया था. चौंकाने वाली बात यह है कि अबतक विराट इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकें हैं.
https://twitter.com/aftab169/status/1631203938610577408
फिरकी के जाल में लगातार फंस रहे विराट
विराट कोहली को इन दिनों खास तौर पर टेस्ट में फिरकी गेंदबाज काफी परेशान कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक खेले गए मुकाबले में विराट को 4 बार स्पिनरों ने आउट किया है. इन आंकड़ों से यह समझा जा सकता है कि विराट को स्पिनर गेंदबाज काफी तंग कर रहे हैं. हालांकि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं. ऐसे में माना यही जा रहा है कि विराट जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलेंगे.
कोहली के पिछले पांच पारियों के आंकड़े
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर टेस्ट, पहली पारी – 12 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली टेस्ट, पहली पारी – 44 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली टेस्ट, दूसरी पारी – 20 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर टेस्ट, पहली पारी – 22 रन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर टेस्ट, दूसरी पारी – 13 रन