IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत को सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा. श्रेयस अय्यर टीम से जुड़ गए हैं और वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 1, 2023 6:55 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. अब तक सभी मुकाबलों में एक पारी में 200 से ज्यादा रन बने हैं. भारत आज भी एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगा. पिछले मुकाबले में भारत को 222 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय गेंदबाजों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. श्रेयस अय्यर की टीम में इंट्री हो गई है. उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आज 4 बदलाव किए हैं. ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. श्रेयस ने तिलक वर्मा की जगह ली है. मुकेश कुमार और दीपक चाहर भी अंदर आए हैं. अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वेरशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा.

Also Read: T20 विश्व कप में रोहित शर्मा संभाल सकते हैं भारतीय टीम की कमान, ब्रिटेन में बिता रहे हैं छुट्टियां

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार.

क्या कहा सूर्यकुमार यादव ने

टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी टारगेट का पीछा करना चाहते थे, लेकिन हमारी बल्लेबाजी इकाई अच्छी फायरिंग कर रही है. आज के मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. देखते हैं कैसा रहता है. हमने प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार आए हैं. अर्शदीप सिंह की जगह दीपक चाहर ने ली है. तिलक वर्मा के बदले श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं और जितेश शर्मा ने ईशान किशन की जगह ली है.

Also Read: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे, टी20 से छुट्टी, बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

मैथ्यू वेड ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम फिर पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं. मार्नस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, रिचर्डसन और एलिस बाहर हो गए हैं. चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ ने विश्व कप टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को घर वापस भेजने का निर्णय लिया है. इससे आने वाले खिलाड़ियों को एक रोमांचक अवसर मिलेगा.

पिच रिपोर्ट

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच की बात करें तो विकेट अच्छा लग रहा है. पिच सख्त है और उस पर अच्छी घास है. पिच के चारों ओर 74 मीटर के आसपास की बाउंड्री है. बड़े स्कोर की संभावना है. मुरली कार्तिक और मैथ्यू हेडन ने अपनी पिच रिपोर्ट में कहा है कि ओस एक कारक होना चाहिए और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. हुआ भी ऐसा ही, ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Next Article

Exit mobile version