टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथ टी20 मुकाबला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे.
बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन बीच-बीच में विकेटों के पतन के कारण टीम 200 के स्कोर को पार नहीं कर पाई. इससे पहले तीनों मैच में भारत ने 200 का स्कोर पार किया था.
भारत के लिए सबसे अधिक 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए. उन्होंने अपनी 29 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को बेहतर शुरुआत देने का बीड़ा उठाया. एक छोर से जायसवाल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.
यशस्वी ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए. जायसवाल के रूप में ही भारत को छहे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. उस समय भारत का स्कोर 50 रन था. उसके बाद आए श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए.
रनों की गति को आगे बढ़ाने का काम गायकवाड़ के जिम्मे आ गया, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हो गए. फिर रिंकू सिंह ने गायकवाड़ के साथ पारी को आगे बढ़ाया.
गायकवाड़ के आउट होने के बाद जब जितेश शर्मा क्रीज पर आए तो उन्होंने कुछ शानदार शॉट के दर्शन कराए. उन्होंने रिंकू सिंह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.
अक्षर पटेल और दीपक चाहर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. बाद में रवि बिश्नोई पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए.
भारत ने गेंदबाजी में दीपक चाहर पर भरोसा जताया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. शादी कर लौटे मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा हैं. भारत को यह मैच जीतने के लिए कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी.