Loading election data...

IND vs AUS T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही. 100 रन के स्कोर के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट गई. श्रेयस अय्यर ने अर्द्धशतक जड़ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

By AmleshNandan Sinha | December 3, 2023 8:44 PM
undefined
Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 9

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 20 ओवरों में 161 रन का टारगेट दिया है. भारत की शुरुआत काफी खराब रही.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 10

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन और गायकवाड़ ने 12 गेंद पर 10 रन बनाए.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 11

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर शुरू में काफी स्लो खेल रहे थे. उन्होंने एक छोर को थामे रखा, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 12

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की. सूर्या के आउट होने के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आए. उन्होंने एक शानदार चौका जरूर लगाया, लेकिन वह भी छह रन के निजी स्कोर पर टिम डेविड को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 13

एक समय भारत का स्कोर 55/4 हो गया था. उसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कुछ उम्दा शॉट लगाए और प्रेशर को कम करने का प्रयास किया. उन्होंने श्रेयस के साथ 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन 24 के निजी स्कोर पर वह भी एरोन हार्डले का शिकार हो गए.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 14

अक्षर पटेक को जिस उम्मीद से टीम में शामिल किया गया था, उन्होंने उस उम्मीद को कायम रखने का प्रयास किया. अक्षर ने 21 गेंद पर 31 रनों की शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ 46 रनों की साझेदारी की. अक्षर के आउट होने के बाद टीम की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गइ.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 15

भारत को छठा झटका 19वें ओवर में लगा, जब अक्षर आउट हुए. उसके बाद श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह भी आखिरी ओवर में चलते बने. रवि बिश्नोई के रूप में भारत को आठवां झटका भी आखिरी ओवर में ही लगा.

Ind vs aus t20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर का अर्द्धशतक 16

भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है. यह मुकाबला औपचारिकता मात्र है. लेकिन सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में यह आखिरी मैच जरूर जीतना चाहेंगे. क्योंकि उन्हीं की अगुवाई में टीम को दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज खेलनी है.

Next Article

Exit mobile version