16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS : एक साल बाद गेंदबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने कर दिया ऐसा कमाल

Australia vs India, 2nd ODI - Live Cricket Score, Commentary : टीम इंडिया (Team india) के टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (India-Australia second ODI ) में एक साल बाद अपने हाथ में गेंद थामा. पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए पहली बार गेंदबाजी की.

Australia vs India, 2nd ODI – Live Cricket Score, Commentary : टीम इंडिया (Team india) के टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (India-Australia second ODI ) में एक साल बाद अपने हाथ में गेंद थामा. पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए पहली बार गेंदबाजी की. साल भर बाद भी पांड्या की गेंदबाजी में धार नजर आया और 4 ओवर की गेंदबाजी में 6 के औसत से 24 रन देकर एक विकेट चटकाये. पांड्या ने शतकधारी स्टीव स्मिथ का विकेट लिया, जो 64 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की तूफानी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 90 रनों की तूफानी पारी खेलने बावजूद टीम को जीत दिलाने में असफल रहे पांड्या ने कहा था कि वह ‘महत्वपूर्ण’ मैचों में और जब सही समय होगा, तब ही गेंदबाजी करेंगे.

पांड्या ने अपनी टीम के दबाव में आने पर गेंदबाजी की जिसमें एक अच्छा ओवर भी डाला. उन्होंने शानदार फार्म में चल रहे स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान पर केवल पांच रन गंवाये. अपने दूसरे ओवर में पांड्या ने महज चार रन दिये जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनकी धीमी गेंद को खेलने में थोड़ी मुश्किल हुई.

आईसीसी टी20 विश्व कप में 10 महीने का समय बचा है, पांड्या ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि वह लंबे समय के लक्ष्य और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी करेंगे. पांड्या की पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी हुई थी. उनकी पीठ 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला के बाद से ही उन्हें परेशान कर रही थी.

इस सर्जरी के कारण वह करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे. इस ऑल राउंडर ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2019 में खेला था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें