Ind vs Aus 2nd ODI: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया महज 117 रनों पर आलआउट हो गई. जवाब में कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही मैच जीत लिया. इस मैच में कंगारू टीम के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर टीम इंडिया की क्लास लग रहे हैं. वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीट करते हुए मजे लिए हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज वहां पर तूफान आने की संभावना थी, लेकिन भारतीय टीम को मिचेल स्टॉर्म का सामना करना पड़ा. वह भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में.’ वेंकटेश की इस ट्विट पर यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने नाकाम नजर आई. भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके. पहले गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 5 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, 118 रनों का पीछा करते हुए मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 11 ओवर में ही यह मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया.
Today there were chances of a storm. But India were hit by the Mitchell Storm with both bat and ball. #IndvsAus
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) March 19, 2023
India vs Australia match Report 🙁 pic.twitter.com/3fiSXBduCW
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) March 19, 2023
Aisi beijjati ke bad toh sidha IPL shuru kar dena chahiye! #INDvsAUS https://t.co/S7tjofZBcT
— Vishal Rai (@vishal_raiiiii) March 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, वनडे में गेंद रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी हार है. भारत विशाखापट्टनम में मैच के 234 गेंद रहते हुए हारा है. यह गेंद शेष रहने के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भारत साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 212 गेंद शेष रहते हुए हारा था. हालांकि वह मैच हैमिल्टन में खेला गया था.
Also Read: IND vs AUS, Video: स्टीव स्मिथ ने पकड़ा ‘Catch of the Year’, सुपरमैन बन हार्दिक पांड्या का लिया हैरतअंगेज कैच
234 गेंद – बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम 2023
212 गेंद – बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2019
209 – बनाम श्रीलंका, दांबुला 2010
181 – बनाम श्रीलंका, हंबनटोटा 2012
176 – बनाम श्रीलंका, धर्मशाला 2017