पांचवें टेस्ट से पहले भारत को लगा झटका, चोट के कारण टीम से बाहर हुआ तेज गेंदबाज

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया कल 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उतरेंगी. भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट से पहले अपनी टीम में बदलाव करते हुए आकाशदीप को बाहर रखने की घोषणा की है. कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया.

By Anant Narayan Shukla | January 2, 2025 10:30 AM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच कल 3 जनवरी से खेला जाना है. सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाशदीप को कमर में दर्द के कारण आखिरी मैच से बाहर कर दिया गया है. कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस में इस बात की सूचना दी. हालांकि उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि गंभीर ने नहीं की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की घोषणा टॉस के बाद की जाएगी.  

अधिक गेंदबाजी बनी दर्द का कारण

आकाशदीप को पिछले दो टेस्ट मैचों में मौका मिला था. उन्होंने ब्रिसबेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं. हालांकि वे थोड़ा बदकिस्मत रहे क्योंकि दोनों मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी के दौरान कई कैच छूट गए. 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की. बहुत संभव है कि इस वजह से उन्हें यह परेशानी उठानी पड़ी है. गौतम गंभीर ने सिडनी में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आकाश दीप कमर की समस्या के कारण बाहर हैं.” आस्ट्रेलिया के कठोर मैदानों पर तेज गेंदबाजों के घुटने, टखने और पीठ की समस्याएं हो सकती हैं.

हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका

आकाशदीप की जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इस बात पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं है. लेकिन हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए एक और तेज गेंदबाज की जरूरत जरूर होगी. हर्षित राणा ने इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक मैचों में शिरकत की थी. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज में चार मैच हो चुके हैं. भारत पहला मैच जीतने के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे है. ट्रॉफी पर लगातार पांचवीं बार अपना कब्जा जमाने के लिए उसे पांचवां और अंतिम मैच जीतना जरूरी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कल 3 जनवरी से खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार 5 बजे शुरू होगा. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए भी बचे इस एकमात्र में जीत दर्ज करनी होगी.

सिडनी टेस्ट पर आई बड़ी खबर, क्यूरेटर ने बताया कैसा रहेगा पिच का मिजाज

पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, मार्श की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Exit mobile version