IND vs AUS: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा WTC फाइनल में, 2 साल बाद टीम इंडिया को घर में मिली करारी हार
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-2 से वापसी की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
IND vs AUS Indore Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 76 रनों का लक्ष्य को मैच के तीसरे दिन लंच के पहले ही हासिल कर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जबकि भारत के लिए अब चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
इंदौर टेस्ट में भारत को मिली शर्मनाक हारऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन पहले सत्र से पहले मैच को समाप्त कर दिया. 76 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर 78 रन बनाए. ट्रेविस हेड 53 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए. जबकि उस्मान ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया ने छह साल में पहली बार भारतीय धरती पर जीत दर्ज की है. भारत के लिए पिछले 10 वर्षों में यह के तीसरी हार है. वहीं, भारत की यह 2 साल बाद घर में पहली हार है. घरेलू सरजमीं पर इससे पहले टीम इंडिया को 2021 में हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को धूल चटाई थी. फिलहाल भारत शुरुआती दोनों टेस्ट में जीत दर्ज कर 2-1 से आगे है.
Australia win the Third Test by 9 wickets. #TeamIndia 🇮🇳 will aim to bounce back in the fourth and final #INDvAUS Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 👍🏻👍🏻
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/M7acVTo7ch
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 109 रन बनाए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर से 88 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 163 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे नाकाम रहे और चेतेश्वर पुजारा (59) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाये. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन 76 रन का लक्ष्य मिला. जिसे उसने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.
Also Read: IND vs AUS: इंदौर पिच पर अर्धशतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बल्लेबाजी करना आसान नहीं’