IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए मिचेल मार्श को बाहर कर दिया है. उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है. सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले कप्तान पैट कमिंस ने इसकी घोषणा की. ब्यू वेबस्टर एससीजी में डेब्यू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले 469वें टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे.
मिचेल मार्श के लिए यह सीरीज बढ़िया नहीं रही है. 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने इस सीरीज में 10.42 की औसत से केवल 73 रन बनाए हैं. उनकी पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे मुश्किल में हैं. वे गेंदबाजी में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, उन्होंने पूरी सीरीज में केवल 3 विकेट लिए हैं. हालांकि पर्थ में हुए टेस्ट के बाद उनकी पीठ में शिकायत हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने तीन टेस्ट और खेले, लिहाजा चोट उनके टीम से बाहर होनी की वजह नहीं बनी, बल्कि उनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन को मार्श की जगह वेबस्टर को मौका देने का मौका मिला. कमिंस ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि मार्श ने स्पष्ट रूप से इस श्रृंखला में रन नहीं बनाए हैं और शायद विकेट भी नहीं ले पाए हैं. इसलिए हमने महसूस किया कि अब समय आ गया है कि हम तरोताजा हो जाएं और ब्यू बहुत बढ़िया रहे.
वेबस्टर का कैरियर
ब्यू वेबस्टर वेबस्टर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने 93 मैचों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं. जबकि इसी दौरान उन्होंने 148 विकेट भी लिए हैं. 2022 से उनका परफॉर्मेंस और भी लाजवाब रहा है. उन्होंने इस दौरान 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं. भारत ए के खिलाफ दो अनौपचारिक मैचों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वे ब्यू के लिए बहुत उत्साहित हैं.
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से हासिल की ऑलटाइम सर्वोच्च रेटिंग
स्टार्क भी फिट घोषित
चौथे टेस्ट के बाद मिचेल स्टार्क की पसलियों में चोट की सूचना आई थी, लेकिन टीम स्टाफ ने यह साफ किया कि यह सामान्य प्रक्रिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उनके स्वस्थ होने की पुष्टि कर दी है. मिचेल स्टार्क कंगारू टीम की गेंदबाजी आक्रमण का मजबूत आधार रहे हैं. यशस्वी जायसवाल के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है, ऐसे में इस अहम मैच में टीम उनके बिना नहीं उतरना नहीं चाहती.
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड