IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ बना डाला महास्कोर, दो खिलाड़ियों ने शतक तो दो ने ठोक दिया पचासा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ब्रिसबेन में खेल जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 371 का भारीभरकम स्कोर खड़ा कर दिया है.

By Anant Narayan Shukla | December 8, 2024 2:30 PM

IND vs AUS: तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रनों का अंबार लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 371 रन बना डाले हैं. यह वनडे मैचों में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाजों लीचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया. जॉर्जिया वोल ने 87 गेंदों में 101 रन की पारी खेली तो एलिस पेरी ने 75 गेंदों में 105 रन की तूफानी पारी खेली. पेरी ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. एलिस पेरी ने अपने कैरियर का तीसरा शतक ठोका है. अब तक 148 ओडीआई खेल चुकी पेरी ने इस शतक के साथ अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. इस मैच में फोब लिचफील्ड और बेथ मूनी ने भी पचासा जड़ा. लिचफील्ड ने 63 गेंद में 60 रन बनाए तो बेथ ने 44 गेंद पर 56 रन बनाए.  

बड़े स्कोर बनाने में न्यूजीलैंड का नहीं है कोई सानी

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 371 रन बनाए हैं, यह भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. एकदिवसीय मैचों में सबसे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. उसने आयरलैंड के खिलाफ 8 जून 2018 को डबलिन ग्राउंड पर 491 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था. ताज्जुब की बात है कि एकदिवसीय मैचों के 5 सबसे बड़े टोटल में चार न्यूजीलैंड के नाम ही हैं.

महिला क्रिकेट टीम द्वारा एकदिवसीय मैचों में 5 सबसे बड़े स्कोर

देशस्कोररन रेटविरुद्ध
न्यूजीलैंड महिला टीम491/49.82आयरलैंड
न्यूजीलैंड महिला टीम455/59.10पाकिस्तान
न्यूजीलैंड महिला टीम440/38.80आयरलैंड
न्यूजीलैंड महिला टीम4188.38आयरलैंड
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम412/38.24डेनमार्क

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. पहला विकेट 130 रन पर गिरा तो दूसरा विकेट 222 रन पर और तीसरा विकेट 320 रन पर. इसके बाद ही भारतीय वीमेन टीम को लगातार सफलता मिल पाई. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज साइमा ठाकोर रहीं, उन्होंने 3 विकेट लिए. प्रिया मिश्रा सबसे महंगी गेदबाज साबित हुईं, उनके 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 88 रन कूटे, जबकि उन्हें केवल एक सफलता मिली. इस मैच में अपना डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि को भी दो सफलताएं मिलीं.

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. ICC Championship का यह मैच जीतने के लिए भारत के स्टार बैट्समैन को भी तेजतर्रार पारियां खेलनी होंगी. स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत के साथ हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स पर अपनी टीम को जिताने का सारा दारोमदार रहेगा.

ब्रिसबेन के इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया: फोब लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट

Next Article

Exit mobile version