IND vs AUS: जीत के लिए बेताब ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, चौथे टेस्ट में ने इस घातक गेंदबाज की कराई एंट्री

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में सैम कोंस्टास को पदार्पण का मौका मिलेगा, उनके साथ स्कॉट बोलैंड की भी वापसी हुई है.

By Anant Narayan Shukla | December 25, 2024 12:10 PM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस टेस्ट के लिए उसकी टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. जहां स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है, तो इस मैच में सैम कोंस्टास को डेब्यू करने का मौका मिला है. भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात यह होगी कि कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं.

ट्रेविस हेड पूरी तरह फिट

ऑस्ट्रेलिया को अपने प्रमुख बल्लेबाज हेड की फिटनेस को लेकर चिंताएं थीं, ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी. लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने टीम की घोषणा करते समय बताया कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं और वह गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं. 

सैम कोंस्टास बनेंगे सबसे युवा खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस मैच में सैम कोंस्टास अपना डेब्यू करेंगे. वे इस मैच में पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले 1953 में इयान क्रेग ने किया था. कोंस्टास को नाथन मैक्स्वीनी की जगह मौका दिया गया है, जिनका प्रदर्शन तीन मैचों में खास नहीं रहा. उनको टीम में शामिल करने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि वह बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू कर रहे हैं. यह बॉक्सिंग डे है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इसलिए वह बस इस पल का आनंद लें.

होम ग्राउंड पर वापसी करेंगे बोलैंड

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका दिया है. यह उनका होम ग्राउंड है. इस मैदान पर उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए थे. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मजाक में कहा कि यदि उन्होंने अपने गृहनगर के हीरो बोलैंड को नहीं चुना होता तो वह एमसीजी में अपना चेहरा नहीं दिखा पाते. कप्तान पैट कमिंस ने भी गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि एडिलेड में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्हें यहां गेंदबाजी करना पसंद है, उन्होंने हमारी टीम में एमसीजी पर शायद किसी और से ज्यादा खेला है और उम्मीद करता हूं कि वे यहां भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

भारतीय टीम टॉस के समय करेगी टीम की घोषणा

भारतीय टीम ने क्रिसमस के दिन प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया है  और वह बॉक्सिंग डे पर टॉस के समय अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेगा. दोनों टीमें इस सीरीज में अब तक 1-1 से बराबरी पर हैं. जहां भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता था, तो दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. अब चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए महत्तवपूर्ण होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट सुबह पांच बजे शुरू हो जाएगा.  

दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क

रिजर्व: सीन एबॉट ब्यू वेबस्टर

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडन ने दी विराट को खास सलाह, सचिन का दिया उदाहरण

Next Article

Exit mobile version