IND vs AUS : गाबा में ऑस्ट्रेलिया की 32 वर्षों की बादशाहत खत्म, टीम इंडिया ने लगायी रिकॉर्डों की झड़ी
IND vs AUS, gabba test record, Team India records, India vs Australia Test series update टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा में कंगारुओं की 32 सालों से चली आ रही बादशाहत को भी खत्म कर दिया है.
IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने गाबा में कंगारुओं की 32 सालों से चली आ रही बादशाहत को भी खत्म कर दिया है.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया 1989 के बाद हारा ही नहीं था, लेकिन टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न केवल चौथा टेस्ट अपने नाम किया, बल्कि सीरीज में भी शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिर बार श्रीलंका के खिलाफ 1989 में ड्रॉ खेला था. उस टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में लगातार 24 मैच जीते और पांच ड्रॉ खेले. गाबा में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच में जीत दर्ज की और दो मैच में ड्रॉ रहे, जबकि टीम इंडिया की यहां पहली जीत है.
गाबा टेस्ट में इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में जीत है. इससे पहले 2016-17 में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2-1 से सीरीज हराया था. उसके बाद 2018-19 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया.
टीम इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी जीत
रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1975-76 में वेस्टइंडीज के 406 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2008-09 में टीम इंडिया ने चेन्नई में 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी.
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत
इसके अलावा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008-09 में पर्थ में 414 रनों की पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. उससे पहले 1928-29 में इंग्लैंड ने मेलबर्न में 332 रनों की पीछा करते हुए जीत दर्ज किया था.
पहला टेस्ट हार के बाद पांचवीं जीत
टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद पांचवीं बार सीरीज अपने नाम किया है. इससे पहले 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. उसके बाद 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी. 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से और 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की थी.
पांचवें दिन में टीम इंडिया में तीसरी बार सबसे बड़े स्कोर को हासिल किया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन में टीम इंडिया ने तीसरी सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. इससे पहले 1948 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रनों का पीछा किया था. उसके बाद 1984 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 344 रनों की पीछा किया था.