IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बुलाया खतरनाक खिलाड़ी, स्लिप में तो जैसे उड़ता है, देखें VIDEO

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को मौका देने का फैसला किया है.

By Anant Narayan Shukla | November 28, 2024 1:49 PM

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम को 295 रनों से हरा दिया. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले मैच में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस नहस कर दिया. उसके शीर्ष बल्लेबाज तो पूरी तरह नाकाम रहे. दूसरी पारी में विकेट लेने को तरसे ऑस्ट्रेलिया ने अब दूसरे टेस्ट में एक नए खिलाड़ी को मौका देने का फैसला किया है. मिचेल मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर कंगारू टीम का हिस्सा होंगे.

30 वर्षीय ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के शेफील्ड शील्ड में पिछले 18 महीनों में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं. तस्मानिया प्रांत के निवासी वेबस्टर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. हालांकि 2016 में 22 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए अपना पदार्पण स्पिन गेंदबाज के रूप में किया था. उन्होंने तेज गेंदबाजी सिर्फ चार साल पहले ही सीखना शुरू किया है. अपने सेलेक्शन के बाद वेबस्टर ने कहा कि वे काफी साल तक तेज खेलते रहे हैं, लेकिन अब वे थोड़ा संभल कर खेलेंगे. स्लिप फील्डिंग पोजीशन पर वेबस्टर काफी चुस्त दुरुस्त दिखाई देते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जारी वीडियों में आप भी देखिए ऑलराउंडर का कमाल.

गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं वेबस्टर

वेबस्टर ने पिछले साल वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स की बराबरी की. 132 साल के इतिहास में एक सीज़न में 900 से अधिक रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 56 की औसत से 448 रन बनाए हैं, साथ ही अपने 16 विकेट भी लिए हैं. इसी महीने भारत ए के खिलाफ 2 अनौपचारिक टेस्ट मैचों में 107 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए थे. उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है.    

अतिरिक्त अभ्यास करेगी ऑस्ट्रेलिया

पर्थ में चार दिनों के भीतर पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार 1 दिसंबर को एडिलेड पहुंचेगी. एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा. इस बार कंगारू टीम प्रारंभिक योजना के अलावा अतिरिक्त प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लेगी. कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम लाल गेंद से गुलाबी गेंद पर शिफ्ट कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि हम अलग से तैयारी करें. बेस्ट ऑफ फाइव सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से पिछड़ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार पहला टेस्ट हारने के बाद 1997 में इंग्लैंड में एशेज जीता था. वह एक बार फिर इसी इतिहास को दोहराना चाहेगा.

IPL 2025: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, आईपीएल के रण में राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया धांसू वीडियो

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर

Next Article

Exit mobile version