21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन! यह स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कलाई में चोट के साथ एशेज टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच खेलने के कारण अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कलाई में चोट के साथ एशेज टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच खेलने के कारण अगले महीने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक कमिंस की चोट का विवरण नहीं दिया है. कमिंस को अब दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे (तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला) पर टीम का नेतृत्व करना है. यह श्रृंखला एकदिवसीय विश्व कप से पहले 22 सितंबर से मोहाली में शुरू होगी. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के अनुसार, ‘इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की आशंका को खारिज नहीं किया है.’

कलाई में लगी थी चोट

पिछले हफ्ते ओवल में एशेज श्रृंखला की आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन इस तेज गेंदबाज की कलाई चोटिल हो गयी थी. उन्होंने कलाई पर पट्टी लगाकर इस मैच में खेलना जारी रखा था. चोट के कारण कमिंस की गेंदबाजी में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह परेशानी में दिखे. भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल सहित दो महीने में छह टेस्ट खेलने के बाद, कमिंस को कुछ समय की छुट्टी मिलने की उम्मीद हैं. सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के आगामी सफेद गेंद मैचों के लिए टीम की घोषणा कर सकता है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत का दौरा भी शामिल है.

कौन करेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

कमिंस की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श टीम की अगुवाई कर सकते है. यह ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान बनने की भी दौड़ में भी है.स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जिसके बाद वे एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की यात्रा करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल

22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली

24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर

27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट

साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं रहेंगे उपलब्ध

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भारत में होने वाले दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज में भी बाहर रहेंगे. कंगारू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल और 5 वनडे मुकाबला खेलना है. ऐसे में वर्ल्ड कप से 2023 से ठीक पहले पैट कमिंस का बाहर होना कंगारू टीम के लिए महंगा पड़ सकता है.

वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत करेगा अभियान की शुरुआत

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही खेलना है. दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. यह दोनों दिग्गज टीमों का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला होगा. वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाी कप्तान पैट कमिंस का फिट होना बहुत जरूरी है. दरअसल, वह कंगारू टीम के सबसे घातक गेंदबाज में से एक माने जाते हैं. हाल ही के समय में कंगारू टीम को उनकी कप्तानी में काफी सफलता भी हासिल हुई है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमा यही चाहेगा कि कमिंस हर हाल में फिट हो जाए. (इनपुट भाषा से साभार)

Also Read: Asia Cup 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया में जगह! देखें संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें