सुनील गावस्कर के अपमान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्पी, बताया प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं बुलाया

IND vs AUS: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के प्रेजेंटेशन समारोह में नहीं बुलाया गया. एलन बॉर्डर ने अकेले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी प्रदान की. गावस्कर इससे नाराज थे, क्योंकि वह स्टेडियम में मौजूद थे.

By AmleshNandan Sinha | January 5, 2025 7:46 PM

IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रदान करने के लिए आमंत्रित न किए जाने के बाद महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की नाराजगी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. गावस्कर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं बुलाए जाने के फैसले से खुश नहीं थे. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि गावस्कर को बताया गया था कि अगर मेहमान टीम ट्रॉफी बरकरार रखती तो वह भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को पुरस्कार प्रदान करते. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद ट्रॉफी जीती और इसलिए एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने दी सफाई

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि यह बेहतर होता यदि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों को मंच पर आने के लिए कहा जाता.’ बॉर्डर ने घरेलू टीम को ट्रॉफी प्रदान की, लेकिन गावस्कर उसी समय आयोजन स्थल पर मौजूद थे, फिर भी उन्हें बिना किसी कारण के उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. गावस्कर ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से प्रेजेंटेशन के लिए वहां मौजूद रहना पसंद करता. आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में है.’

यह भी पढ़ें…

सिडनी टेस्ट में ‘पिंक किट’ में क्यों नजर आई टीम इंडिया, जानें वजह

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया खामोश, बॉल टैंपरिंग पर मुंहतोड़ इशारा, देखें वीडियो

1996 में शुरू हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मतलब है, मैं यहां मैदान पर हूं. मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला इसलिए वे जीते. यह ठीक है. क्या ऐसा इसलिए हुआ कि मैं एक भारतीय हूं. मुझे अपने अच्छे मित्र एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करने में खुशी होती.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें 1996-1997 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलती आ रही हैं. यह प्रतिद्वंद्विता टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता बन गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने करीब एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है. इससे पहले इसपर भारत का कब्जा था. पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत की सीरीज हार का मतलब है कि अब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है.

Next Article

Exit mobile version