11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: वार्नर बता रहे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी, क्या टीम इंडिया करेगी इस पर गौर

IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा, इससे पहले डेविड वार्नर (David Warner) ने अपनी टीम की कमजोरी पर बात की है.

IND vs AUS: पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मुकबले हो चुके हैं. पहला मुकाबला भारत ने 295 रनों से जीता तो दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत कर जोरदार वापसी की. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में जीत के बावजूद डेविड वार्नर अपनी टीम से नाखुश दिखाई दे रहे हैं. फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए उन्होंने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.

डेविड वार्नर ने कहा कि गेंदबाजों के ऊपर से दबाव हटाने का काम बल्लेबाजों का होता है. यह किसी विशेष खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं टिका होना चाहिए, बल्कि टॉप के सभी छह बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करना चाहिए ताकि गेंदबाजों को पर्याप्त आराम का मौका मिल सके. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक बनाया, हमें पता है कि वह ऐसा करने में सक्षम है, लेकिन अन्य बैट्समैन को भी उसी के अंदाज में बैटिंग करनी चाहिए. 

गेंदबाजों से दबाव हटाने का काम बल्लेबाजों का है

उस्मान ख्वाजा के लिए यह सीरीज अब तक बढ़िया नहीं रही है. वे दोनों टेस्ट मैचों की चार पारियों में केवल 34 रन बना पाए हैं. साथ ही स्टीव स्मिथ भी तीन पारियों में 0, 17 और 2 रन बना पाए हैं, जबिक मार्नस लाबुशेन भी दूसरे मैच की पहली पारी में 64 रन बना पाए थे. वार्नर ने कहा कि केवल उस्मान नहीं बल्कि ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों पर परफॉर्म करना चाहिए ताकि गेंदबाज पर्याप्त आराम कर सकें. एडिलेड टेस्ट मिचेल स्टार्क के नाम रहा, उन्होंने गुलाबी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. 

मैक्स्वीनी का किया समर्थन

इस सीरीज में नाथन मैक्स्वीनी अपना डेब्यू कर रहे हैं. दोनों मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी का आगाज किया था. चार पारियों में वे 59 रन बना पाए हैं. वार्नर ने मैक्स्वीनी की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी तकनीक बढ़िया है. उसका सेटअप करने का तरीका वार्नर को पसंद आया. उन्होंने कहा कि उसका भविष्य अच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें