20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ‘445 रनों का सामना करते हुए ये करना…’, जायसवाल पर भड़के गावस्कर

IND vs AUS: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ले गाबा टेस्ट की पहली पारी में अपना विकेट फेंक दिया. वह पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उनके इस तरह से आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर खासा नाराज हैं.

IND vs AUS: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गाबा टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर गहरी निराशा जताई और कहा कि यह एक सलामी बल्लेबाज का शॉट नहीं था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त होने के बाद, जायसवाल और केएल राहुल से भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की बहुत उम्मीद थी. लेकिन पारी की दूसरी गेंद पर जायसवाल ने स्क्वायर लेग पर मिशेल मार्श की गेंद को खेला और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.

IND vs AUS: गावस्कर ने कमिंस की तारीफ की

सुनील गावस्कर ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ शॉट नहीं था. आप 445 रनों का सामना कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि आपके लिए अपनी नजर बनाए रखना महत्वपूर्ण है. यह हाफ वॉली भी नहीं थी, और आपने उस गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की. यह एक आसान कैच था. निश्चित रूप से पैट कमिंस द्वारा बहुत अच्छी फील्ड प्लेसमेंट और बहुत अच्छी कप्तानी की गई. जायसवाल ने पहली गेंद पर चौका लगाया था.

IND vs AUS, 3rd Test, 3rd Day: तीसरे दिन का खेल समाप्त, बारिश और गेंदबाजों ने ढहाया भारत का शीर्ष क्रम

IND vs AUS: गाबा में विराट-शुभमन क्यों हुए फेल? ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’ तोड़ने वाले पुजारा ने बताई असली वजह

IND vs AUS: पहले ओवर में 25 रन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए

गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा, “यह किसी सलामी बल्लेबाज से अपेक्षित सर्वश्रेष्ठ शॉट नहीं है. खासकर तब जब आप 445 रन का पीछा कर रहे हों. एक घंटे तक आपका काम क्रीज पर टिके रहने का प्रयास करना था. जायसवाल ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा, “सकारात्मक होना अच्छी बात है. लेकिन आपको व्यावहारिक भी होना चाहिए, जब गेंद नई हो. यह पहला ओवर है, आप पहले ओवर में 25 रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते.”

IND vs AUS: भारत 51/4 पर कर रहा है संघर्ष

गावस्कर ने कहा, “यह हाफ वॉली भी नहीं थी. मैं समझ सकता हूं कि अगर यह हाफ वॉली होती तो कभी-कभी आप गेंद को जमीन पर नहीं रख पाते. यह एक लेंथ बॉल थी, आप इसे कभी भी नीचे नहीं रख पाते.” मौजूदा सीरीज में यह तीसरा मौका था जब स्टार्क ने युवा जायसवाल को आउट किया. जायसवाल का जल्दी जाना टीम इंडिया के लिए ठीक नहीं हुआ. टीम के 4 बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और स्कोर 51/4 पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें