Virat से सब डरते हैं…राहुल द्रविड़ होते तो, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर को ये करने की दी सलाह 

IND vs AUS: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय टीम प्रबंधन पर विराट कोहली (Virat Kohli) से डरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस मौके पर राहुल द्रविड़ की याद आएगी. साथ ही उन्होंने गौतम गंभीर को सिडनी टेस्ट के लिए सलाह दी है.

By Anant Narayan Shukla | January 1, 2025 1:42 PM
an image

IND vs AUS: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लगातार फेल होने के बाद टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. इस सीरीज में विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं. इस सीरीज से पहले उन्होंने 13 मैचों 1352 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन भी इस बात की गवाही देते हैं, कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मैदान काफी पसंद आते हैं. लेकिन 2024-25 की इस सीरीज में विराट का बल्ला पूरी तरह नाकाम रहा है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्रबंधन पर विराट कोहली (Virat Kohli) से डरने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्य कोच से कहा कि वे पूर्व भारतीय कप्तान को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए निचले क्रम में उतारने पर विचार करें.

गंभीर को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए

विराट कोहली ने 2021 से 35 टेस्ट मैचों में केवल 3 शतक लगा पाए हैं. नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खराब फॉर्म के बाद कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर वापसी की थी. इससे 36 वर्षीय विराट को ऑस्ट्रेलिया के अपने संभावित अंतिम दौरे में वापसी की उम्मीद जगी थी, लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट मैचों की अगली पांच पारियों में 7, 11, 3, 36 और 5 रन बनाए. विराट इस सीरीज की 7 पारियों में से 6 बार ऑफ स्टंप की गेंदों पर विकेट के पीछे आउट हुए हैं. बासित अली का कहना है कि गंभीर को सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना चाहिए.

विराट से सब डरते हैं

बासित ने सलाह दी कि कोहली को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और फॉर्म में चल रहे नीतीश कुमार रेड्डी को 4 नंबर पर उतारना चाहिए. बासित ने कहा, “अब टीम को नीतीश को चौथे नंबर पर और विराट कोहली को पांचवें नंबर पर लाना चाहिए, क्योंकि वह चौथे नंबर पर रन नहीं बना पा रहे हैं. वह एक ही शॉट पर आउट हो रहे हैं.” बासित ने आगे कहा, “परफॉर्म नहीं हो रहा तो अपना नंबर तो नीचे करो ना. रोहित ऊपर नीचे कर रहा है, विराट का कोई नहीं सोच रहा, क्योंकि डरते हैं ना सब. जून में रिटायर हुए पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करत हुए बासित अली ने कहा, अगर राहुल द्रविड़ कोच बने रहते तो कोहली को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारने का काम आसान हो सकता था. उन्होंने कहा, ” मेरा ख्याल है द्रविड़ की याद आएगी.”

सिडनी में नए साल का जश्न, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के साथ क्रूज पर सेलीब्रेशन करते नजर आए साथी खिलाड़ी 

3 दिसंबर से शुरू होगा पांचवां टेस्ट मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरह कोहली का भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन खराब रहा है. इस सीरीज के तीन मैचों की पांच पारियों में रोहित ने केवल 31 रन बनाए हैं. उनकी पारियां 3, 6, 10, 3 और अंतिम मैच में 9 रन. उन्होंने अंतिम टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था, लेकिन वे यहां भी फेल रहे. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 5 बजे सुबह शुरू होगा. इस मैच में टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी होगी.  

अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की कमी नहीं खलती, IPL 2025 से पहले बोले धोनी, पीआर और फिटनेस को लेकर भी दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया का WTC फाइनल का रास्ता ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत में धूमिल हुआ, जानें कैसे

Exit mobile version