Suryakumar Yadav के लगातार फ्लॉप होने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लगाई क्लास

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए. सूर्या के बल्ले से तीन मैचों में एक भी रन नहीं आया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने सूर्या की क्लास लगाई.

By Sanjeet Kumar | March 23, 2023 9:37 AM
an image

IND vs AUS 2023: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सूर्या के बल्ले से तीन मैचों में एक भी रन नहीं आया और सभी मुकाबलों में वह पहली गेंद पर ही पर गोल्डन डक पर आउट हुए. सूर्यकुमार के लगातार फ्लॉप होने से सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए और उन्होंने सूर्या के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट की भी जमकर क्लास लगाई.

फैंस ने ट्विटर पर सूर्यकुमार की जमकर लगाई क्लास

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. सूर्यकुमार को पहले दो मुकाबलों में मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था, जबकि तीसरे वनडे में बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इस तरह तीनों मुकाबलों में वह गोल्डन डक पर आउट हुए. जिसके बाद भारतीय फैंस ने ट्विटर पर सूर्या की जमकर क्लास लगाई. सोशल मीडिय पर सूर्यकुमार के इस खराब प्रदर्शन पर कई तरह मीम वायरल हो रहे हैं.


https://twitter.com/Rajputboy8350/status/1638562055174369281


सूर्या से पहले ये बल्लेबाज लगा चुके हैं गोल्डन डक की हैट्रिक

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार को लगातार तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन टी20 का नंबर वन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सूर्या के लिए यह उनके करियर में गोल्डन डक की हैट्रिक है, जो अक्सर देखने को नहीं मिलती है. हालांकि, डक की हैट्रिक सूर्या से पहले भी कई भारतीय बल्लेबाज वनडे में बना चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जो 1994 में वह लगातार तीन वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए थे. उसके बाद अनिल कुंबले, जहीर खान, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी वनडे में शून्य पर आउट होने की हैट्रिक बना चुके हैं.

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

Exit mobile version