IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच कल 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हार झेली थी. इसके बाद वह सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. मेलबर्न टेस्ट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की भारतीय टीम से काफी सख्त लहजे बातचीत की खबर आई थी. अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी की है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है.
ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए
ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं. हेड कोच गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ कोच और खिलाड़ी के बीच की बात ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिये. तल्ख शब्द. ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन. ईमानदारी से बात कही गई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है.”
हर खिलाड़ी को पता है कहां सुधार करना है
गंभीर की पहले की टिप्पणियों को रोहित शर्मा के साथ उनके संबंधों में आई खटास के रूप में देखा गया था. लेकिन गौतम गंभीर ने उस पर कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की. उन्होंने कहा,‘‘ हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है. हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.’’ इसके साथ ही गौतम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय टीम के पास बरकारार रहने की भी उम्मीद जताई है.
पांचवें टेस्ट से आकाशदीप बाहर
भारत अंतिम मैच में जीत दर्ज करने के लिए काफी जोर लगा रहा है. सिडनी टेस्ट से पहले गंभीर ने इस बात को पुष्ट भी कर दिया है. पांचवें टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज आकाशदीप को पीठ में खिंचाव के चलते बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह किसे शामिल किया जाएगा, इस बात का खुलासा गंभीर ने नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए मिचेल मार्श की जगह ब्यु वेब्स्टर को शामिल किया है.
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, मार्श की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
सिडनी टेस्ट पर आई बड़ी खबर, क्यूरेटर ने बताया कैसा रहेगा पिच का मिजाज
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई से ली गई है)