IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की भारत को बड़ी चेतावनी, इस स्टार को बताया सबसे बड़ा खतरा
IND vs AUS: भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई चेतावनी मिली है. अब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी भारत को एक बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने अपने एक बल्लेबाज को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है.
IND vs AUS: भारत इस महीने के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में आस्टेलिया से भिड़ेगा. अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 की बेहद शर्मनाक हार के बाद यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर चुनौती देना बड़ा मुश्किल काम है. वहीं, कंगारू टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को बड़ी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भारत के लिए एक डरावना खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि स्मिथ नेट्स पर और बेहतर होते जा रहे हैं.
IND vs AUS: 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे स्मिथ
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संभवत: नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आएंगे, यह उनका पसंदीदा स्थान है. डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा गया है. ग्लेन मैक्सवेल ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “स्टीव स्मिथ अपने फुटवर्क और टाइमिंग के साथ बहुत शानदार दिख रहे हैं और उनका मूवमेंट भी एक जैसा दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि उनको जो भी गेंद फेंकी जा रही है, उससे वे बेपरवाह हैं.”
As the #ToughestRivalry approaches, we just can't forget #RishabhPant’s epic 159* at Sydney in the 2019 #BorderGavaskarTrophy which helped #TeamIndia draw the game & eventually win the series! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2024
Watch him in action soon in #AUSvINDonStar, 1st Test starts FRI, 22 NOV onwards 📅 pic.twitter.com/qB05TrBSv1
कौन है भारत का बल्लेबाजी कोच? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Gautam Gambhir पर साधा निशाना
ICC Test Ranking: ऋषभ की छलांग लेकिन कोहली धड़ाम, ताजा रैंकिंग का नया हिसाब
IND vs AUS: स्मिथ का भारत के खिलाफ 65 से ज्यादा का औसत
मैक्सवेल ने कहा, “कुछ गेंदें ग्रीन लाइन पर थीं और वह उनसे आसानी से निपटने में सक्षम था. मुझे लगता है कि यह किसी ऐसे व्यक्ति का बहुत अच्छा संकेत है जो अपने काम पर केंद्रित है और वास्तव में अपनी तकनीक के अनुरूप है.” स्मिथ का टेस्ट में भारत के खिलाफ 65 से ज्यादा का शानदार औसत है. उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उम्मीद है कि वह नंबर 4 पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आएंगे.
IND vs AUS: स्मिथ के कायल हुए मैक्सवेल
मैक्सवेल ने आगे कहा, “पिछले सप्ताह उन्हें प्रशिक्षण में इतने घंटे बिताते हुए देखना यह बताता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक क्यों हैं. वह कभी संतुष्ट नहीं होते.” मैक्सवेल ने कहा, “एक अच्छा क्षण . जब उन्होंने कवर ड्राइव मारा और आप उन्हें बड़ी स्क्रीन की ओर देखते हुए देख सकते थे. यह उनकी तकनीक पर काम करने का संकेत है. यह इस सीरीज के लिए एक डरावना प्रस्ताव है.”
IND vs AUS: भारत के लिए जीत जरूरी
35 साल के स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट मैचों में 9,685 रन बनाए हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान वह 10,000 रन का आंकड़ा पार करना चाहेंगे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए बहुत महत्व रखती है. दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र तालिका में शीर्ष दो टीमें हैं. भारत को फाइनल में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-0 से हराना होगा.