India vs Australia, Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. वह अबतक मैच में तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि उनके लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करना बहुत खास रहा. हार्दिक ने स्मिथ को आउट कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पांड्या अब आदिल रशीद के बाद वनडे में स्मिथ को दूसरे सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को तीसरे वनडे मैच में आउट करत ही इतिहास रच दिया है. पांड्या ने स्मिथ को चेपॉक में हो रहे मुकाबले में पहली गेंद पर आउट किया. पांड्या की बाहर जाती हुई गेंद को खेलने के चक्कर में स्मिथ बल्ला लगा बैठे और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में चली गई.
.@hardikpandya7 picks up two quick wickets as Travis Head and Steve Smith depart.
Watch the two dismissals here 👇👇#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/65yyVrPR2f
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
वहीं इस विकेट के साथ ही हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वनडे में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पांड्या अबतक वनडे में पांच बार स्मिथ को आउट कर चुके हैं. वहीं पांड्या से ज्यादा इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल रशीद 6 बार वनडे में स्मिथ को अपना शिकार बना चुके हैं. आपके बता दें कि इस मैच में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलाय को यह तीनों झटके हार्दिक पांड्या ने दिए हैं.
Also Read: Asia Cup 2023 को लेकर Shoaib Akhtar ने दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान या श्रीलंका में हो टूर्नामेंट
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा