IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों से कैसे निपट सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, बैटिंग कोच ने दिया गुरु मंत्र

India vs Australia: भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दो मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. अब ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग कोच ने अपने खिलाड़ियों को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय पिचों पर थोड़े धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी, तभी आप रन बना सकते हैं.

By Agency | February 21, 2023 8:11 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो ने मंगलवार को कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम ने स्कोरिंग रेट बढ़ाने का प्रयास करके बहुत बड़ी गलती की और उन्हें भारत में बहुत संभलकर खेलना चाहिए. भारत ने दिल्ली में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी. डि वेनुटो ने कहा कि पारी के पतन से पहले तक उनके बल्लेबाज रणनीति के अनुसार आगे बढ़ रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के अंदर अंतिम आठ विकेट गंवा दिये थे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

स्टीव स्मिथ के स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और उसकी पूरी टीम 31.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गयी. भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 26.4 ओवर में हासिल कर दिया. डि वेनुटो ने मंगलवार को यहां कहा कि निश्चित तौर पर हमारी रणनीति गलत हो गयी थी. हमने अच्छी रणनीति बनायी थी लेकिन अगर खिलाड़ी रणनीति से इतर काम करेंगे तो उन्हें परेशानी झेलने होगी और हमने यही देखा.

Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
भारतीय पिचों पर धैर्य से खेलना होगा

उन्होंने कहा कि मैच में निश्चित तौर पर तब हमारा पलड़ा थोड़ा भारी था और खिलाड़ियों को लगा कि अगर हम जल्दी 50 रन और बना लेते हैं तो टीम फायदे में रहेगी लेकिन इस देश में आप ऐसा नहीं कर सकते. हमने इस पर बात की थी, इसलिए ऐसा नहीं था कि यह कोई नई चीज थी. डि वेनुटो ने कहा, लेकिन दबाव में अजीबोगरीब चीजें हो जाती हैं और हमने देखा कि हमारे कई खिलाड़ी क्रीज पर जाते ही स्वीप शॉट खेल कर रन बटोरना चाहते हैं. ऐसा नहीं है कि यह बहुत निराशा की बात है लेकिन बल्लेबाजी के वे 90 मिनट अच्छे नहीं थे.

अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलकर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गवाएं और डि वेनुटो ने स्वीकार किया कि जो खिलाड़ी इसे खेलने में माहिर न हो उसके लिए यह जोखिम भरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर पर स्पष्ट था कि हमने कहां गलती की. बल्लेबाजी में हमने एक तरह का ही तरीका अपनाया. आपको इस देश में संभलकर खेलते हुए आगे बढ़ना होता है. अगर अपनी रणनीति से भटकते हो तो फिर आप मुश्किल में पड़ जाओगे.

कोच ने उस्मान ख्वाजा का दिया उदाहरण

डि वेनुटो ने इस संबंध में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का उदाहरण दिया जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान में 150 से अधिक के औसत से रन बनाए थे और उसके बाद श्रीलंका में खेली गई श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि उस्मान ने दिल्ली में पहली पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की तथा पाकिस्तान और उपमहाद्वीप के अन्य देशों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. यह (स्वीप शॉट) उनके खेल का हिस्सा है लेकिन उन्हें भी उसके लिए उपयुक्त गेंद का चयन करना होगा.

Exit mobile version