23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Test: इंदौर की होलकर स्टेडियम पर चला ICC का हथौड़ा, पिच को ‘खराब’ करार दिया, 3 डिमैरिट अंक भी दिये

India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत को नौ विकेट से हरा दिया है. बल्लेबाजों की कब्रगाह बनी इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच को आईसीसी ने खराब करार दिया. आईसीसी ने इसके लिए 3 डिमैरिट अंक भी दिये, यह पांच साल तक मान्य होगा. BCCI 14 दिनों तक अपील कर सकता है.

इंदौर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट मैच के लिये इस्तेमाल की गयी होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे दिन नौ विकेट से शिकस्त दी. इस खराब रेटिंग से इंदौर को तीन डिमैरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल के लिये सक्रिय रहेंगे. इस पिच पर भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी.

9 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने होलकर स्टेडियम में पहली पारी में 197 रन बनाये और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर 9 विकेट से जीत हासिल की. आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी जिसमें उन्होंने मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करने के बाद उनकी चिंतायें व्यक्त कीं. इस आकलन के बाद स्थल को तीन डिमैरिट अंक दिये गये.

Also Read: IND vs AUS: हमने बहादुरी नहीं दिखायी, टीम ने परिस्थितियों का डटकर सामना नहीं किया, हार पर बोले रोहित शर्मा
बीसीसीआई को भेजी रिपोर्ट

इस रिपोर्ट को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को भेज दिया गया है जिसके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिये 14 दिन का समय है. ब्रॉड ने कहा, पिच बहुत सूखी थी, इसने बल्ले और गेंद के बीच कोई संतुलन नहीं मुहैया कराया और इस पर शुरू से ही स्पिनरों को मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा, मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गयी और इसने कभी कभार पिच की सतह को भी तोड़ना जारी रखा जिस पर जरा भी या कोई भी ‘सीम मूवमेंट’ नहीं मिल रहा था और पूरे मैच के दौरान अत्यधिक और असमान उछाल रहा.

सीरीज में भारत 2-1 से आगे

भारत ने पहले ही सत्र में सात विकेट गंवा दिये थे क्योंकि गेंद शुरुआती आधे घंटे के दौरान ‘स्क्वायर टर्न’ ले रही थी. इससे पहले नागपुर और दिल्ली में खेले गये पहले और दूसरे मैच में भी मुकाबला तीसरे ही दिन निर्णायक स्थिति में पहुंच गया था, लेकिन इन दोनों पिचों पर आईसीसी ने कोई डिमैरिट अंक नहीं दिये थे. ये दोनों मुकाबले भारत ने आसानी से जीते थे. पहला मैच तो भारत ने पारी और 132 रनों से जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें