लाइव अपडेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया
भारत ने दूसरे वार्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत की ओर से कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा है.
रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अर्धशतक बना लिया है. रोहित ने 38 गेंद खेले हैं और 53 रन बना लिए हैं. अपनी पारी में रोहित ने 2 छक्के और 5 चौके लगाए हैं. केएल राहुल के रूप में भारत को एक झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आउट हो गये हैं. राहुल 31 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए हैं.
भारत के 50 रन पूरे
7वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे हो गये हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. राहुल 34 और रोहित 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावर प्ले में भारत ने बनाए 42 रन
पहले पावर प्ले में 6 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 42 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. राहुल 21 रन और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर
भारत की पारी शुरू हो गयी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले वार्म अप मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन बल्लेबाजी करने आए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 153 रन
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने मजबूर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए. स्मिथ ने सबसे अधिक 57 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला है.
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, स्मिथ आउट
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है. स्मिथ आउट हो गये हैं. आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को आउट किया. स्मिथ अर्धशतक जमाकर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे लंबी पारी स्मिथ ने ही खेली.
स्मिथ का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो चुके हैं. स्मिथ ने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्मिथ ने 41 गेंद पर 51 रन बनाए हैं.
15 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया के 94 रन
15 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. स्टॉनिस और स्मिथ क्रीज पर जमे हुए हैं. स्मिथ ने पारी को बेहतरीन ढंग से संभाला है और अब तक 34 रन बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, मैक्सवेल आउट
ग्लेन मैक्सवेल के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. मैक्सवेल 28 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैक्सवेल को राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया है. 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल आउट हुए है.
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 57 रन
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर की समाप्ति पर 57 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके लगे हैं. आर अश्विन ने दो विकेट चटकाए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया है.
पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 34 रन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावर प्ले में 6 ओवर की समाप्ति पर 34 रन बनाए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल 16 रन और स्मिथ 6 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं.
एरोन फिंच आउट, ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने तीसरा झटका दिया है. एरोन फिंच रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये हैं.
अश्विन की घातक गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका
आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया है. पहले डेविड वॉर्नर को आउट किया, फिर मिशेल मार्श को शून्य पर अपना दूसरा शिकार बनाया.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस.
विराट के बिना उतरेगा भारत, रोहित करेंगे कप्तानी
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. भारत अपने टीम में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, जोश इंगलिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्वेपसन, ग्लेन मैक्सवेल , पैट कमिंस
भारतीय टीम का स्क्वाड
केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, रोहित शर्मा , रवींद्र जडेजा.
भारत का दूसरा वार्म-अप मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया के साथ
वर्ल्ड कप 2021 में भारत का दूसरा वार्म-अप मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. टीम इंडिया जहां आज अपनी टीम में कुछ नये बदलाव के साथ उतर सकती है, वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपना आत्मविश्वास बरकरार रखना चाहेगी.