भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर 235 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 45 रन, टिम डेविड ने 37 रन और कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन का योगदान दिया. लेकिन यह नाकाफी था. भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक सफलता मिली.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. गायकवाड़ पहले मुकाबले में रन आउट हो गए थे. उन्होंने इस मैच में 58 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल पूरे फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने 25 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में जायसवाल ने नौ चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ईशान किशन ने बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने आते ही छक्के से खाता खोला लेकिन वह बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 10 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह को प्रमोट कर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. उन्होंने 9 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े.
इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को सीरीज पर कब्जा करने के लिए अब केवल एक मुकाबला जीतना है. अगला मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वहां भी एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है.
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई ने दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को 19 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जोश इंगलिस (2 रन) का शिकार भी बिश्नोई ने ही किया.
रवि बिश्नोई ने टिम डेविड को भी 37 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने रनों की गति बनाए रखी, लेकिन अपने विकेट गिरने से नहीं रोक पाई. टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने बड़ी साझेदारी का प्रयास किया, लेकिन डेविड के आउट होने के बाद यह साझेदारी टूट गई.
बाद में स्टोइनिस भी अर्धशतक से चूक गए और 45 रन के स्कोर पर आउट हो गए. मुकेश कुमार की गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच पकड़ा. कप्तान मैथ्यू वेड ने टीम को आगे ले जाने का जिम्मा उठाया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. एबॉट, एलिस और जंप एक-एक रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान वेड ने 23 गेंद पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने पारी में अपने नौ विकेट गंवा दिए. अब तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वापसी का प्रयास करेगा. भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच की तुलना में आज कुछ बेहतर गेंदबाजी की.