20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: वनडे सीरीज हारने बाद भारत को हुआ बड़ा नुकसान, टीम इंडिया ने गंवाया नंबर-1 का ताज

India vs Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद भारत ने वनडे सीरीज 1-2 से हारने के साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान गंवा दिया है.

Ind vs Aus 3rd ODI: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी. भारतीय टीम ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में धमाकेदार वापसी करते हुए दूसरा वनडे 10 विकेट और तीसरा वनडे 21 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. वहीं, यह सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल, भारतीय टीम इस हार के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना नंबर-1 का स्थान गंवा दिया है.

भारत को हुआ बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीतते ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है और भारतीय टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. तीसरे वनडे में 21 रनों की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ और टीम के पास 113.286 रेटिंग अंक हैं. वहीं, भारत के 112.638 रेटिंग अंक हैं. तीसरे वनडे से पहले भारत के 114 रेटिंग अंक थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के 112 रेटिंग अंक थे.

Undefined
Ind vs aus: वनडे सीरीज हारने बाद भारत को हुआ बड़ा नुकसान, टीम इंडिया ने गंवाया नंबर-1 का ताज 2
भारत ने 21 रन से गंवाया तीसरा वनडे

वहीं, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को जीत के लिए 269 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 21 रनों से हार गई. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके. वहीं, सूर्यकुमार यादव सीरीज के तीनों ही मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इससे पहले भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए.

Also Read: IND vs AUS 3rd ODI Highlights: भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज चार साल बाद घर में वनडे सीरीज हारी भारतीय टीम

गौरतलब है कि भारतीय टीम का पिछले 4 सालों में वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें यह उनकी घर पर पहली वनडे सीरीज में हार है. इससे पहले साल 2019 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें