IND VS AUS: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 202 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने खेली कप्तानी पारी

भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 202 रनों का लक्ष्य सौंपा है. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के दौरान कप्तानी पारी खेली.

By Vaibhaw Vikram | December 14, 2023 10:55 PM

भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. ये मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 202 रनों का लक्ष्य सौंपा है. भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के दौरान कप्तानी पारी खेली. सूर्या ने 56 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल ने 41 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. देखन ये होगा कि क्या आज भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी कर पाती है.

सूर्य ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह इस साल टी20 फॉर्मेट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए हैं. सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने 56 रन की पारी खेली. सूर्या के अलावा रिंकू सिंह ने भी पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बनाए. गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शीर्ष पर हैं.

लिजाद विलियम्स ने की शानदार गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका टीम के दाहिना हाथ के मध्यम-तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स ने तीसरे टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पारी एक दौरान चार ओवरों में 46 रन देकर दो विकेट चटकाए. पारी की आखिरी ओवर में उन्होंने नौ रन देकर तीन विकेट झटके, हालांकि एक विकेट रन आउट से आया. जिसके कारण ये विकेट उनके खाते में नहीं जोड़ा गया.

भारत की प्लेइंग इलेवन

  • यशस्वी जयसवाल

  • शुभमन गिल

  • तिलक वर्मा

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • रिंकू सिंह

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा

  • अर्शदीप सिंह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

  • रेजा हेंड्रिक्स

  • मैथ्यू ब्रिटजेक

  • एडेन मार्कराम (कप्तान)

  • हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)

  • डेविड मिलर

  • डोनोवन फरेरा

  • एंडिले फेहलुकवायो

  • केशव महाराज

  • लिजाद विलियम्स

  • तबरेज शम्सी

  • नंद्रा बर्जर

Next Article

Exit mobile version