25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS 2nd T20: दूसरे टी-20 में कोहली ने छोड़ा मैथ्यू वेड का आसान कैच, फिर भी कर दिया आउट, देखें VIDEO

India vs Australia, Ind vs Aus 2nd T20 Live Cricket Score Streaming Online Today Match, Sony Ten 1, Sony Ten 3, Sony Liv Live TV Cricket Match Watch Online : ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Team India) आज अपना दूसरा टी-20 (T-20) मुकाबला खेल रही है. तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में एक मैच भारत पहले ही जीत चुका है. टॉस जीतकर मेजबान टीम को भारत ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस वक्त मैच को रोमांचक बना दिया जब उनके हाथ से मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की एक साधारण की कैच छूट गयी. हालांकि इसके बावजूद भी वेड आउट हो गये.

India vs Australia 2nd T20 Today Match: ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर पहुंची टीम इंडिया (Team India) आज अपना दूसरा टी-20 (T-20) मुकाबला खेल रही है. तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में एक मैच भारत पहले ही जीत चुका है. टॉस जीतकर मेजबान टीम को भारत ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस वक्त मैच को रोमांचक बना दिया जब उनके हाथ से मैथ्यू वेड (Matthew Wade) की एक साधारण की कैच छूट गयी. हालांकि इसके बावजूद भी वेड आउट हो गये.

आज ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे वेड अच्छे फॉर्म में चल रहे थे. 58 रन के निजी स्कोर पर उनका आसान सा कैच विराट कोहली की ओर गया. कोहली के हाथ से बॉल छिटकी. कोहली ने दुबारा कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस बीच वेड आधी पिच पर खड़े निराश जमीन की ओर देख रहे थे. जब तक उनके साथी बल्लेबाज उन्हें बताते की कैच छूट गयी है, तब तक विराट ने उन्हें रन आउट करा दिया.

एक कप्तान के हाथों दूसरे कप्तान के आउट होने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना देने वाले विराट आज वेड का आसान सा कैच तो नहीं पकड़ पाये लेकिन उन्हें पवेलियन जरूर भेज दिया. पारी का वह आठवां ओवर था. वाशिंगटन सुंदर की गेंद को वेड समझ नहीं पाये और कवर्स की ओर एक आसान सा कैच दे बैठे. वहां विराट कोहली खड़े थे. लेकिन गेंद कोहली की हाथों से सरक गयी.

Also Read: अनोखा संयोग ! आज एक साथ टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ियों का बर्थडे, वीरु का शानदार मैसेज

वेड के साथ उस समय स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. वे भी ननस्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे. जबकि निराश हालत में वेड आधी पिच पहुंचकर रूक गये. जब विराट के हाथ से कैच छूट गयी जब स्मिथ ने वेड को दौड़ने के लिए कहा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कोहली ने एक सटीक थ्रो विकेटकीपर केएल राहुल की ओर फेंका और राहुल ने गिल्लियां बिखेरने में एक भी क्षण नहीं गंवाया.

आज खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाये और भारत को जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने 46 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट झटके, जबकि शारदुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें