22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी बढ़त बनाए रहना चाहेगी. गेंदबाजों को अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा. पिछले मुकाबले में गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने इससे सबक लेकर अपने प्रदर्शन में विविधता लानी होगी.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. दूसरे टी20 में युवा गेंदबाज अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 12

मुकेश कुमार एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन सभी पर प्रभाव छोड़ा. उन्होंने आखिरी ओवर में भी कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को केवल पांच रन बनाने दिए. इस ओवर में एक नो बॉल और फ्री हिट भी था.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 13

भारत ने विशाखापत्तनम में पहला मैच दो विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. यह एक हाई स्कोरिंग मैच था. जिस प्रकार भारतीय गेंदबाजों की कुटाई हुई, वही हाल ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का भी रहा.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 14

दूसरे टी20 मुकाबले में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और हालात बहुत अलग नहीं होंगे. लिहाजा भारतीय गेंदबाजों को एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि हर बार बड़ा स्कोर चेज करना आसान नहीं होता.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 15

पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 10.25 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 12.50 की औसत से रन लुटाए. जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 13.50 प्रति ओवर की औसत से रन दे डाले. केवल मुकेश कुमार अपनी लय में थे, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 16

टी20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ नहीं होता लेकिन इन तीनों की गेंदबाजी में विविधता का अभाव दिखा. भारत को सीरीज में बढ़त बनानी है तो इन तीनों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 17

यह असंभव भी नहीं है क्योंकि मुकेश ने विविधता के साथ ऐसा कर दिखाया है. दूसरे गेंदबाजों को भी उनके नक्शेकदम पर चलना होगा. लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेलने को एक कारण माना जा सकता है. लेकिन खिलाड़ी को हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना होगा.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 18

बिश्नोई को समझना होगा कि वह सिर्फ गुगली पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि बल्लेबाज उन्हें भांप लेते हैं. उन्हें इसमें बदलाव करना होगा. हाल ही में वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे प्रसिद्ध ने नेट पर शीर्ष खिलाड़ियों को देखा है लेकिन उनकी गेंदबाजी में कुछ नयापन नजर नहीं आया.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 19

बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को उनसे लगातार ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में रन आउट हुए रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे.

Undefined
Ind vs aus: दूसरे टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, मुकेश कुमार से लेनी चाहिए सीख 20

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिस ने शतक जमाकर टी20 विश्व कप के लिए तैयारी पुख्ता की. स्टीव स्मिथ को पारी की शुरुआत के लिए भेजने का फैसला सटीक नहीं रहा. उन्होंने 41 गेंद में 52 रन जरूर बनाये लेकिन उनकी पारी सहज नहीं थी. गेंदबाजों में जेसन बेहरेनडोर्फ को छोड़कर कोई प्रभावी नहीं रहा. ऐसे में लेग स्पिनर एडम जम्पा को तनवीर संघा की जगह उतारा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें