IND vs AUS : इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. बीसीसीआई ने इसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें दो नये चेहरे को जगह दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की शृंखला के लिए तेज गेंदबाजों मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली, जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई.
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे, तीन टी20 और एक डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन क्वारेंटिन में रहना होगा.
Also Read: IND vs ENG 3rd Test: हेडिंग्ले की पिच देखकर विराट कोहली परेशान, अश्विन के खेलने पर सस्पेंस कायम
शानदार प्रदर्शन के दम पर मेघना और रेणुका ने बनायी टीम इंडिया में जगह
चयनकर्ताओं ने सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद 27 साल की मेघना और 25 साल की रेणुका को टीम में जगह दी है. दायें हाथ की तेज गेंदबाज मेघना ने रेलवे के लिए पांच विकेट चटकाए थे जबकि रेणुका ने टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के लिए नौ विकेट हासिल किए.
🚨 NEWS 🚨: India Women’s squad for one-off Test, ODI and T20I series against Australia announced. #TeamIndia #AUSvIND
More Details 👇
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 24, 2021
यस्तिका भाटिया की तीनों टीमों में मिली जगह
बायें हाथ की बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को तीनों टीमों में जगह मिली है लेकिन प्रिया पूनिया और इंद्राणी रॉय को बाहर कर दिया गया है. घुटने की चोट से उबरने और कोरोना से भी संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड दौरे के लिए अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी के नाम पर विचार नहीं किया गया था.
शेड्यूल इस प्रकार है
पहला वनडे – 19 सितंबर – नॉर्थ सिडनी ओवल
दूसरा वनडे – 22 सितंबर – जंक्शन ओवल
तीसरा और आखिरी वनडे – 24 सितंबर – जंक्शन ओवल
एक मात्र डे-नाइट टेस्ट – 30 सितंबर को पर्थ में
पहला टी20 – 7 अक्टूबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में
दूसरा टी20 – 9 अक्टूबर- नॉर्थ सिडनी ओवल
तीसरा टी20 – 11 अक्टूबर – नॉर्थ सिडनी ओवल
टीमें इस प्रकार हैं
एकमात्र टेस्ट और वनडे शृंखला के लिए भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट.
भारतीय महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और रेणुका सिंह ठाकुर.